बिलासपुर : घुमारवीं से मंडी के लिए रवाना हुई राहत सामग्री की दो गाड़ियों , मंत्री धर्मानी ने दिखाए हरी झंडी

प्रदेश सरकार के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्मानी ने आज विश्रामगृह घुमारवीं से मंडी जिला के स्वराज विधानसभा क्षेत्र में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए राहत सामग्री से भरी दो गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह राहत सामग्री संवेदना चैरिटेबल सोसाइटी घुमारवीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं तथा शंकर सेवा व लंगर कमेटी भराड़ी के सहयोग से एकत्रित की गई है। राहत सामग्री मंडी प्रशासन से समन्वय स्थापित कर वहां की वास्तविक आवश्यकता के अनुरूप निर्धारित की गई, जिससे प्रभावित लोगों को तत्कालीन राहत पहुंचाई जा रही है।
राहत सामग्री में सौ सोलर लाइटें, मोबाइल चार्जर, डाटा केबल, रेडिमेड कपड़े, जूते-चप्पल के जोड़े, बाल्टी, मग, कुक्कर, थालियां, गिलास, चम्मच, कटोरी, स्टील के जग, बाथरूम किट, ट्रंक, सेनेटरी पैड सहित अन्य आवश्यक दैनिक उपयोग की वस्तुएं शामिल थीं।
इस अवसर पर जिला बिलासपुर फार्मेसी ऑफिसर संघ की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में 51,000 रूपए का चैक भी प्रदान किया गया, जो आपदा प्रभावितों की सहायता हेतु एक सराहनीय योगदान है।
तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्मानी ने कहा कि इस प्रकार की मानवीय पहलें समाज की संवेदनशीलता को दर्शाती हैं और आपदा के समय एकजुट होकर जरूरतमंदों की सहायता करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने सहयोग देने वाली सभी संस्थाओं और व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया।