रिकांगपिओ : भाजपा जिला अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री के किन्नौर दौरे को कहा ऐतिहासिक
जनता का समर्थन देख कांग्रेस बौखलाहट में कर रही अनाप-शनाप बयानबाजी
कहा, भाजपा सरकार झूठे वादे नहीं करती, बल्कि अपने कार्य को पूरा करने में रखती है विश्वास
समर नेगी। रिकांगपिओ
प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का किन्नौर दौरा ऐतिहासिक रहा। वहीं, जिला में करोड़ों रूपए के विकासात्मक कार्य भी पहली बार भाजपा सरकार में हुए है। यह बात आज रिकांगपिओ में प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव हारा ने कही। वहीं, उन्होंने कहा कि प्रदेश मुख्यमंत्री ने किन्नौर जिला में 53.78 करोड़ रुपए की 19 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास भी ऐतिहासिक रहा। भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव हारा ने कहा कि जिला किन्नौर कांग्रेस के पदाधिकारी शिलान्यास व उद्घाटन पट्टिकाओं पर अंकित प्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी के नाम पर जो आपत्ति जता रहे हैं तथा भाजपा संगठन में अनैतिकता की बात कर रहे हैं, तो मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि कांग्रेस शासनकाल में विधायक जगत सिंह नेगी वर्ष 2015 में जब विधानसभा उपाध्यक्ष थे, तो सांगला में बैरिंग नाग सामुदायिक भवन की उद्घाटन पट्टिका में कांग्रेस जिला अध्यक्ष का नाम अंकित किया गया है, जबकि वन विकास निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी को तो सरकार ने राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया है।
इसलिए सरकार द्वारा नियमो को देखकर ही नाम अंकित किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि किन्नौर में भाजपा द्वारा करवाए जा रहे विकास को देखकर व जनता का समर्थन देख कांग्रेसी नेता बौखला गए हैं। इसलिए अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं, जबकि संगठन चाहे कोई भी हो उन्हें शब्दों को ध्यान रखकर ब्यानबाजी करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में कड़छम -शीलती के आधे अधूरे सड़क मार्ग का उद्घाटन विधायक जगत सिंह नेगी द्वारा किया गया था तथा उसके बाद उक्त सड़क मार्ग का कोई भी कार्य नहीं हुआ, जबकि अब भाजपा सरकार के कार्यकाल में उक्त सड़क मार्ग के लिए 14 करोड़ का बजट आया है तथा वर्तमान में सड़क का कार्य चला हुआ है। इसके साथ ही दूनी कोठी कंडे सड़क मार्ग के आधे अधूरे कार्य का उद्घाटन करने से भी पीछे नहीं हटे, वहां भी भाजपा सरकार आते ही कल्पा-दूनी कंडे के लिए निर्मित सड़क के अपग्रेडेशन के लिए 20 लाख रुपए की राशि का प्रावधान कर कार्य प्रगति पर है।
उन्होंने कहा कि इसी तरह 14 अगस्त 2007 में परियोजना वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भावानगर का लोकार्पण तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र व सांसद प्रतिभा सिंह एवं विधायक जगत सिंह नेगी ने लोकार्पण किया था तथा उस समय इस स्कूल को सरकार के अधीन करने का आश्वासन भी दिया था, परंतु इतने वर्ष बीतने के बाद भी इसे सरकार के अधीन नहीं किया गया, जिसका खामियाजा आज तक स्कूल के विद्यार्थियों को सरकार द्वारा दी जा रही प्रत्येक सुविधाओं से महरूम रहना पड़ा था। वहीं, पिछले कल रिकांगपिओ में प्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी की मांग को प्राथमिकता देते हुए इसे तुरंत सरकार के अधीन करने की घोषणा की। अध्यक्ष ने कहा कि हमारी भाजपा सरकार झूठे वादे नहीं करती है, बल्कि भाजपा सरकार अपने कार्य को पूरा करने में विश्वास रखती है, जबकि कांग्रेस ने हमेशा ही आधे-अधूरे कार्यों का उद्घाटन किया है या फिर केवल शिलान्यास कर पट्टे लगाने का काम किया है।