सिविल हॉस्पिटल डाडा सीबा में बीएमओ सतीश कुमार ने कार्यभार संभाला
डाडा सीबा ब्लॉक के अन्तर्गत उप मंडल भर मे स्वास्थय केन्द्रो का जिम्मा सभांलने बाले चिकित्सा खंड अधिकारी का गत करीब ढाई वर्षो से लगातार खाली चल रहे पद को आखिरकार 23 अक्टूबर को सरकार ने भर ही दिया । वहीं इसके लिए स्थानिय ग्रामीणों ने प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुरेन्द्र सिंह मनकोटिया व प्रदेश सरकार का तहेदिल से आभार व्यक्त किया है। वहीं बुधवार को डाडा सीबा मे नए खंड चिकित्सा अधिकारी सतीश कुमार ने कार्यभार संभाला है। कार्यभार संभालते ही डॉक्टर पंकज कौडल व डॉक्टर नवतेज सिंह ने फूलों का गुलदस्ता देखकर उनका स्वागत किया । बीएमओ सतीश कुमार इससे पहले फतेहपुर अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे थे । डाडा सीबा ब्लाक खंड के अधीन दो सिविल हॉस्पिटल, तीन सीएससी अस्पताल, 4 पीएससी हॉस्पिटल इसके अलावा 46 सब सेंटर इस ब्लाक खंड के अधीन है। बीएमओ का पद पिछले ढाई सालों से रिक्त था बुधवार को बीएमओ का कारोबार संभालने पर स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ठाकुर सुरेंद्र सिंह मनकोटिया का तहे दिल से धन्यवाद किया है।