पालमपुर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा बूथ स्तरीय बैठक का हुआ आयोजन
( words)
भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश द्वारा तय 18 व 19 सितम्बर की बूथ स्तर की बैठकों के तहत ग्राम केंद्र आइमा के बूथ नंबर 30 और 31 की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित पन्ना प्रमुखों को उनके पन्ने सौंपे गए। बैठक में भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में सेवा और समर्पण अभियान को लेकर जानकारी दी गई। उन्होंने बताया की इस अभियान के दौरान 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल जयंती का कार्यक्रम एवं 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के कार्यक्रम प्रमुख रूप से रहेंगे। इस बैठक में ग्राम केंद्र प्रभारी मनोज शर्मा, बूथ पालक संजय वालिया, बूथ अध्यक्ष नरेंद्र राणा व अरविंद शर्मा मौजूद रहे।
