हाथरस केस में सुनवाई आज, लखनऊ रवाना हुआ पीड़ित परिवार

हाथरस रपे कांड को लेकर आज इलाहबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में आज सुनवाई होने वाली है। कड़ी सुरक्षा के बीच पीड़िता का परिवार कोर्ट के लिए हाथरस से रवाना हो गया है। पीड़ित परिवार के एस्कॉर्ट में 6 गाड़ियां हैं। SDM अंजली गंगवार और CO भी पीड़ित परिवार के साथ लखनऊ जा रहे हैं। हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई में वकील विनोद शाही यूपी सरकार की ओर से पक्ष रखेंग। वहीं कोर्ट ने केस में शामिल उन तमाम सरकार व पुलिस के अफसरों को भी तालाब किया है जिन पर इस केस में लापरवाही बरतने का आरोप है।
सुनवाई 2.30 बजे से शुरू होगी। पीड़ित परिवार सुबह 6 बजे हाथरस से लखनऊ के लिए रवाना हुआ है और 11-12 बजे तक उनके लखनऊ पहुंचने की संभावना है। पीड़ित परिवार से पांच लोग सीओ और मजिस्ट्रेट की निगरानी में कोर्ट के सामने पेश होंगे और अपना बयान दर्ज करवाएंगे। पीड़िता के परिवार के जो सदस्य लखनऊ जा रहे हैं उनमें पीड़िता के दोनों भाई, पिता, माता और भाभी शामिल हैं।