दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3.15 करोड़ पार
दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3.15 करोड़ पार कर गया है, वहीं 9.70 लाख लोग कोरोना से अपनी जान गवा चुके हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सीएसएसई केंद्र के मुताबिक विश्वभर में अब तक 3,14,80,193 लोग संक्रमित हुए हैं और 9,68,683 लोगों की मौत हुई है। महामारी की चपेट में आए 2.31 करोड़ लोग ठीक भी हो चुके हैं।
भारत की बात करें तो, केंद्रीय स्वस्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 83,347 नए मामले दर्ज किए गए है। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 56,46,011 हो गई है। इन मामलों में 9,68,377 कोरोना के सक्रिय केस हैं और 45,87,614 ऐसे मरीज हैं जिन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक मरीजों के ठीक होने की दर में बढ़ोतरी आई है, अब तक 81.25 फीसदी मरीज ठीक हुए हैं। वहीं इस जानलेवा विषाणु के कारण भारत में पिछले 24 घंटों में 1085 मरीजों की मौत हुई है, इसके साथ ही मृतकों का आंकड़ा 90,020 तक पहुंच गया।