दिन-दहाड़े गायब हुआ व्यापारी, जांच में जुटी पुलिस
जिला मंडी के सुंदरनगर के धनोटू स्थित सब्जी मंडी से बीबीएमबी कालोनी का एक व्यापारी लापता हो गया है। अचानक व्यापारी के लापता होने से परिजनों द्वारा पुलिस थाना में शिकायत दी गई। मामले की सूचना मिलते ही बीबीएमबी कालोनी पुलिस हरकत में आ गई और जांच शुरू कर दी है। सुंदरनगर बीबीएमबी कॉलोनी पुलिस थाना के प्रभारी प्रकाश मिश्रा ने कहा कि बीबीएमबी कॉलोनी के सब्जी की गाड़ी लोड करने के उपरांत कृषि उपज विपणन की सब्जी मंडी धनोटू से उन्हें भेज कर अचानक व्यापारी साथ लगते सड़क की ओर चला गया।
उसके उपरांत काफी देर तक जब वह वापिस नहीं आया, तो परिजनों ने उसे तलाश किया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस की टीम ने धनोटू में बीबीएमबी नहर के दायरे और बाजार सहित सब जगह तलाश किया। व्यापारी के मोबाइल की लोकेशन बंजार और मणिकर्ण के दायरे की आ रही है, जिसके चलते पुलिस ने सभी संबंधित पुलिस इस दिशा में जांच में जुट गई है। उन्होंने कहा कि परिजनों से भी मामले की पूछताछ की जा रही है।