देहरा: आईटीआई नैहरनपुखर में 02 दिसम्बर को होंगे कैम्पस इंटरव्यू
देहरा: आईटीआई नैहरनपुखर में एक बार फिर युवाओं को रोजगार में कुशल होने का अवसर मिलेगा। आगामी 02 दिसम्बर 2021 को हीरो मोटो कोर्प द्वारा आई.टी.आई. नैहरनपुखर में नेप्स के लिए कैम्पस इंटरव्यू के माध्यम से युवाओं का चयन किया जाएगा। कंपनी के एच आर विभाग के अधिकारी ने बताया कि 02 दिसम्बर 2021 को होने वाली साक्षात्कार के लिए आई.टी.आई. से 2019, 2020, 2021 में फिटर, मैकेनिक मोटर विहकेल, वेल्डर, मशीनिस्ट, टर्नर, पेंटर आदि व्यवसाय में कोर्स पूरा कर चुके 18 से 23 साल के अभ्यर्थी पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि कंपनी चयनित युवाओं को 12750/- रुपये मासिक मानदेय दिया जायेगा। कैम्पस इंटरव्यू में पात्र युवा 02 दिसम्बर 2021 को सुबह दस बजे अपने मूल प्रशिक्षण प्रमाणपत्रों, शैक्षणिक प्रमाणपत्रों, आधार कार्ड, पैन कार्ड की प्रतिलिपियों के साथ आई.टी.आई. नैहरनपुखर कैम्पस में पहुँच जाने चाहिए। इस विषय बारे संस्थान प्रधानाचार्य श्री. ललित मोहन जमवाल जी ने बताया की युवाओं की चयन प्रक्रिया साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। उन्होने बताया कि इस कैम्पस इंटरव्यू में प्रदेश भर के सरकारी व निजी आई.टी.आई. के छात्र हिस्सा ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए संस्थान के ट्रेनिंग व प्लेसमेंट अधिकारी प्रदीप कुमार से दूरभाष 01970-268139 व 9418479816 पर संपर्क करें।
