देहरा: गाड़ी ने राह चलते व्यक्ति को मारी थी टक्कर, अब इलाज के दौरान मौत
( words)
उपमण्डल देहरा के अंतर्गत पड़ते लोअर सुनहेत में बीते 15 अक्टूबर को सवेरे के बैरियर के पास से अपने ढाबे की तरफ पैदल आ रहे एक व्यक्ति को चिन्तपूर्णी की ओर आर ही गाड़ी नम्बर HP37F 2578 ने टक्कर मार दी थी । कार चालक ने भी मौके पर गाड़ी रोक दी वहीं उक्त व्यक्ति को इलाज के लिए हनुमान चोंक स्थित निजी अस्पताल लेकर जाया गया जहां से डॉक्टरों ने उंसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था । अब इलाज के दौरान उक्त व्यक्ति की बीती रात मौत हो गई । मृतक की पहचान चैन सिंह के रूप में हुई है। मामले की पुष्ति करते हुए एसएचओ देहरा कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है।
