जसवां-परागपुर: शिवमंदिर बणी में उम्र का उल्लास कार्यक्रम का हुआ आयोजन
तहसील कल्याण विभाग रक्कड़ द्वारा शनिवार को सेवा संकल्प सप्ताह के द्वितीय दिवस पर कार्यक्रम 'बढ़ती उम्र का उल्लास' का आयोजन शिवमंदिर बणी में किया गया। कार्यक्रम में मौजूद बुजुर्गों ने संगीत, कविताएँ, चुटकले इत्यादि सांझा किए। इस दौरान रशपाल द्वारा भजन-संगीत करवाया गया तथा राजेंद्र ने कविता व चुटकले सुनाए। इसके अलावा संजीव द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया तो वहीं वरिष्ठ महिलाओं ने भी गीत-संगीत कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। इस कार्यक्रम में तहसील कल्याण अधिकारी(रक्कड़) पूनम शर्मा, कनिष्ठ सहायक विक्रांत, ग्राम पंचायत बणी की प्रधान बिंदु ठाकुर, पूर्व प्रधान ध्यान सिंह, बहादुर सिंह, राजेंद्र राणा, पूर्ण सिंह, करनैल ठाकुर, अशोक कुमार, सुभाष व हेमराज सहित अन्य वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे
