चंबा: भरमौर में E-KYC नहीं करवाई तो कटेगी बिजली सब्सिडी, उपभोक्ताओं को तीन दिन का अल्टीमेटम
( words)

भरमौर,प्रिंस कुमार शर्मा: विद्युत उपमंडल भरमौर के तहत आने वाले सभी बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना है। विद्युत बोर्ड ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अगले तीन दिनों के भीतर अपने बिजली मीटर की ई-केवाईसी (e-KYC) करवाना सुनिश्चित करें। ऐसा न करने पर हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली बिजली सब्सिडी को बंद कर दिया जाएगा। बोर्ड ने उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे इस अल्टीमेटम को गंभीरता से लें और समय रहते अपनी ई-केवाईसी पूरी करवाएं, ताकि उन्हें मिलने वाली सब्सिडी निर्बाध रूप से जारी रह सके।