चंबा: मणिमहेश यात्रा की तैयारियों का लिया जायजा, हडसर से दुनाली तक स्वच्छता अभियान शुरू

श्री मणिमहेश यात्रा 2025 के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने आज हडसर से दुनाली तक यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यात्रा से पहले सफाई, सुरक्षा और अन्य मूलभूत सुविधाओं की तैयारियों की समीक्षा की। यात्रा मार्ग पर 15 जुलाई से 30 जुलाई तक चलने वाले स्वच्छता अभियान का शुभारंभ भी उपायुक्त द्वारा किया गया। इस अभियान के तहत 15 टन कचरा हटाने का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर उपायुक्त ने मणिमहेश कैलाश की छवि को स्मृति चिन्ह के रूप में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर कुलबीर राणा को भेंट किया।
निरीक्षण में पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, एसडीएम भरमौर अभिषेक मित्तल, बीडीओ भरमौर रमनवीर सिंह, विभिन्न विभागीय अधिकारी, हीलिंग हिमालय, धौलाधार क्लीनर्स, विश्व मानव रूहानी केंद्र, शाभं, स्वयं सहायता समूह, राजकीय महाविद्यालय भरमौर के विद्यार्थी और स्थानीय लोग शामिल रहे। उपायुक्त ने यात्रा मार्ग की सुरक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं, पेयजल आपूर्ति, ठहराव स्थल, शौचालय और कूड़ा प्रबंधन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही न बरती जाए।