चंबा: कुरांह कूड़ा संयंत्र में आग का निरीक्षण करने पहुंचे सदर विधायक
चंबा-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुरांह स्थित कूड़ा संयंत्र में लगी आग का जायजा लेने के लिए सदर विधायक नीरज नैयर पहुंचे। उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमित भरमौरी भी मौजूद थे। विधायक ने इस दौरान स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं और प्रशासन को आदेश दिया कि कूड़े में सुलग रही आग को तुरंत बुझाया जाए।स्थानीय लोगों ने विधायक को बताया कि इस कूड़ा संयंत्र में पहले भी कई बार नियमों का उल्लंघन कर कूड़े को जलाया गया है। इस बार आग लगने से नगर परिषद को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है और जहरीले धुएं के कारण आसपास के पंचायतों के लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश होने के बावजूद आग पूरी तरह बुझ नहीं पाई है।लोगों ने कूड़ा संयंत्र को बंद करने की मांग की। बुधवार रात अचानक कूड़ा संयंत्र में आग लग गई थी, जिसमें करीब ढाई करोड़ रुपये की मशीनें जलकर राख हो गईं। नगर परिषद ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाई है। विधायक नीरज नैयर ने कहा कि आग को पूरी तरह बुझाने के लिए प्रशासन को आदेश दे दिए गए हैं। कूड़ा संयंत्र के स्थायी समाधान के लिए प्रयास किए जाएंगे।