ज्वालामुखी: चैस इन स्कूल कार्यक्रम का ऑनलाइन किया जाएगा आयोजन
जिला शतरंज संघ कांगडा "चैस इन स्कूल" कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूली लड़कों और लड़कियों के वर्ग में अंडर 7, 9,11,13,15,17 के शतरंज मुकाबले 23 और 24 जनवरी 2022 को ऑनलाइन माध्यम से आयोजित करने जा रहा है। जिला शतरंज संघ कांगड़ा के प्रधान डॉ कुलवंत राणा ने बताया कि ये यह टूर्नामेंट टॉर्नेलो प्लेटफार्म पर ऑनलाइन करवाया जाएगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों के लिए आल इंडिया चैस फेडरेशन में रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। सभी खिलाड़ी अपने वास्तविक नाम से टॉर्नेलो पर अपनी आईडी भी बना लें तथा 21 जनवरी शाम 5 बजे से पहले अपनी एंट्री फीस तथा गूगल फॉर्म भरकर अपनी एंट्री सुनिश्चित करें। इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए प्रतिभागी के पास लैपटॉप या डेस्कटॉप कैमरे के साथ होना जरूरी है। ये टूर्नामेंट मोबाइल से नही खेला जा सकता है। इस टूर्नामेंट में से प्रत्येक केटेगरी से दो लड़कों और दो लड़कियों का चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए सचिव जिला शतरंज संघ कांगड़ा जगदीश चंदेल से 7018640927 पर सम्पर्क कर सकते है।
