देहरा: साई क्लब कांगड़ा मेगा फुटबाल चैंपियनशिप की बनी विजेता
विनायक ठाकुर/देहर
यंग फार्मर क्लब ढलियारा द्वारा मेगा फुटबाल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया, जिसमें नार्थ जॉन की 17 टीमों ने भाग लिया। इस नॉकआउट मुकाबले में 4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंची। सेमीफाइनल मुकाबलों में लाइन क्लब ढलियारा का मुकाबला साईं क्लब कांगड़ा के साथ हुआ। बहुत ही रोचक मुकाबले में साईं क्लब ने 2 गोल दाग कर जीत हासिल की। वहीं, लॉयन क्लब को 1 गोल के साथ पराजय का मुंह देखना पड़ा। दूसरा सेमीफाइनल ग्लोरियस स्पोर्ट्स क्लब दिल्ली व लाइंस क्लब पंडोगा के बीच खेला गया। जिसमें लाइंस क्लब ने जीत हासिल कर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। फाइनल मुकाबला साईं क्लब कांगड़ा व लाइंस क्लब पंडोगा के बीच खेला गया। साई क्लब कांगड़ा 1 गोल से विजयी हुए। इस फाइनल मुकाबले के मौके पर ठाकुर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के निदेशक डॉक्टर राजेश ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने यंग फार्मर क्लब की इस शुरुआत की सराहना की। ओर कहा कि खेल ही ऐसा प्रयास है, जिससे बच्चों को नशे से दूर रखा जा सकता है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है। अपने बच्चों को मैदान में जरूर भेजें। इस अवसर पर कांगड़ा फुटवाल असोसिएशन के अध्यक्ष राकेश अंजू रानी, क्लब के अध्यक्ष मोहित, संजय मनकोटिया, सुमित शर्मा, पंकज, मुकेश, सुमित, जितेंद्र, रोहित, परवीन, मनदीप, प्रवीण व गोलू आदि उपस्थित रहे। वहीं, क्लब में अविनाश सेठी व विनायक ठाक़ुर को मीडिया प्रभारी बनाया गया।
