कुल्लू की छाया चौहान ने साइंस में किया टॉप, 494 अंक किए हासिल
![Chhaya Chauhan of Kullu topped in science, scored 494 marks.](https://firstverdict.com/resource/images/news/image36051.jpg)
**स्नोर वैली बजौरा स्कूल के चार छात्रों ने प्रदेश भर में चमकाया नाम
सोमवार को प्रदेश शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने जमा दो का परीक्षा परिणाम घोषित किया है। जमा दो के परीक्षा परिणाम में जिला कुल्लू से स्नोर वैली बजौरा स्कूल की छात्रा छाया चौहान ने प्रदेशभर में प्रथम स्थान हासिल किया है। छाया थाची बंजार की रहने वाली है। छाया के पिता पाल सिंह किसान है और माता साउनीं देवी आंगनबाड़ी में कार्यरत है। छात्रा ने जानकारी देते हुए बताया वह इसके बाद यूनिवर्सिटी से बी टेक करेगी, और सिविल सर्विस में जाना उनका लक्ष्य है। छात्रा ने प्रदेशभर के युवाओं से अपील की है कि वे नशे से दूर रहें। इसके साथ ही स्कूल की तीन अन्य अरुहि सांभर ने प्रदेशभर में पांचवा स्थान, समृद्धि ने आठवाँ स्थान और अनुकृति कटोच ने नौवा स्थान हासिल किया है। इसमें छाया चौहान ने प्रथम स्थान हासिल कर 494 अंक लिए है। इसके साथ ही अरुहि सांभर ने प्रदेशभर में पांचवा स्थान हासिल कर 489, समृद्धि ने आठवाँ स्थान कर 486 और अनुकृति कटोच ने नौवा स्थान हासिल कर 485 ,स्नोर वैली स्कूल बजौरा के प्रधानाचार्य पूर्ण चंद ठाकुर ने सभी छात्रों को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।