देहरा: खेरियाँ में बाल संरक्षण कमेटी का गठन
( words)
उपमण्डल देहरा के अंतर्गत पड़ती ग्राम पंचायत खैरियां में शुक्रवार को बाल संरक्षण कमेटी का गठन किया गया। वहीं स्थानीय महिलाओं को संतुलित आहार पोषण माह के बारे में जानकारी दी। विभाग की तरफ से बबली देवी पर्यवेक्षक देहरा ने अपने विचार समस्त महिलाओं के साथ सांझा किए। बैठक में प्रधान ग्राम पंचायत खेरियाँ रेणु देवी, उपप्रधान जसवीर गुलेरिया पंचायत सदस्य मतविंदर सिंह बग्गा ,पंचायत सदस्यों राजकुमारी ने इस कार्यक्रम पूरे उत्साहपूर्वक तरीके से हिस्सा लिया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा वर्कर ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की और सशक्त महिला योजना केंद्र के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
