ऊना : कांग्रेस प्रत्याशियों ने ऊना में बनाई रणनीति. नेता विपक्ष मुकेश में सब को दिया जीत का मंत्र
ममता भनोट। ऊना
जिला ऊना के पांचों विधानसभा क्षेत्रों से कांग्रेसी प्रत्याशियों की एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में पांचो प्रत्याशी उपस्थित रहे। नेता विपक्ष व हरोली से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश अग्निहोत्री, ऊना सदर से कांग्रेस के विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा, चिंतपूर्णी से कांग्रेस प्रत्याशी सुदर्शन बबलू, गगरेट से कांग्रेस प्रत्याशी चैतन्य शर्मा व कुटलैहड़ से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र भुट्टो इस बैठक में उपस्थित रहे। पांचों प्रत्याशियों ने अपने अपने क्षेत्र को लेकर जहां चर्चा की। वहीं, नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सभी को हरसंभव मदद देकर आगे बढ़ने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सब एकजुट होकर के आगे बढ़े, हमें कांग्रेस की पांचों सीटें जीत दर्ज करनी है और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को लाने के लिए सब मिलकर के काम करें। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशियों ने अपने अपने विचार रखे। वहीं, सदर से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा ने कांग्रेस की मजबूती व कांग्रेस की सरकार आने का दावा किया।