काँगड़ा: पीएम मोदी के शुभ जन्मदिन अवसर पर कांग्रेस युवा ने किया "राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस" का प्रदर्शन
शुक्रवार को पालमपुर विधानसभा में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में "राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस" विधानसभा युवा अध्यक्ष अनुराग नरयाल की अध्यक्षता में हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला कांगड़ा प्रभारी प्रदेश महासचिव सुक्रांत भाटिया मुख्य रूप से उपस्थित रहे। PWD रेस्ट हाउस से लेकर सुभाष चौक तक रोष रैली निकाली गई। इसके बाद युवा कांग्रेस साथियों ने एक अलग तरीके से अपना रोष प्रकट किया। वर्तमान समय में बेरोजगारी की दर निरंतर देश प्रदेश में बढ़ती जा रही है, युवा वर्ग हताश रास बैठा है। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आम जनमानस के साथ व युवाओं के साथ मिलकर गले में तख्तियां डालकर बाज़ार में चाय बेची व इस अवसर पर अनुराग नरयाल ने कहा की 2013 मे लोक सभा चुनाव के दौरान मोदी सरकार ने हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था। अच्छे उच्च शिक्षा होने के बावजूद भी युवा बर्ग बेरोजगार बैठे हैं।
