इंदाैरा : छन्नी में महिला से 511 कैप्सूल व 7100 रुपए किए बरामद
मनीष ठाकुर। इंदाैरा
थाना डमटाल के अन्तर्गत टीम ने एक घर मे दविश देकर एक महिला को नशे की खेप सहित काबू किया है। जानकारी देते हुए डीएसपी नूरपुर सुरिंदर शर्मा ने बताया कि आज पुलिस को सूचना मिली की छन्नी गांव में महिला नशा बेचने का कारोबार कर रही है। पुलिस द्वारा रेड के दौरान पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है, जिस पर कार्रवाई करते हुए आज देर बाद दोपहर थाना डमटाल के प्रभारी हरीश गुलेरिया व उनकी टीम की अगवाई में टीम ने छन्नी के माजरा गांव में गुप्त सूचना के आधार पर बताए गए घर में दविश दी।
इस दौरान महिला से 511 pyn-spas कैप्सूल जोकि 346 ग्राम व 7100 रुपए बरामद हुआ। पकडी गई महिला आरोपी की पहचान सुनिता देवी 48 वर्ष पत्नी सुरजमनी गांव माजरा व डाकघर छन्नी के रूप में हुई है। पुलिस नेआरोपी से पकड़ी गई नशे की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस थाना डमटाल मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। डीएसपी नुरपुर सुरिंदर शर्मा ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की है।