हिमाचल प्रदेश के डाढ गांव में श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम के मेला ग्राउंड में एक दर्दनाक घटना घटी जब एक स्थानीय ट्रक चालक ने सोए हुए चार बच्चों पर ट्रक चढ़ा दिया। इस घटना में एक बच्चे की *मौत हो गई, एक की दोनों टांगें कट गईं और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के समय बच्चों के माता-पिता खाना लाने गए हुए थे। जब चीख-पुकार सुनी तो आस-पास के घरों के लोग जाग गए और मेला ग्राउंड की ओर दौड़े। स्थानीय निवासी पंकज कुमार और सोनू कुमार तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अपनी गाड़ियों में नगरोटा बगवां अस्पताल ले गए। पंकज कुमार ने अपनी गाड़ी में तीन बच्चों को अस्पताल में दाखिल करवाया, जबकि गंभीर रूप से घायल दो बच्चों को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा रात 10:30 बजे के करीब हुआ। स्थानीय ड्राइवर सोनू अपने ट्रक को लेकर मेला ग्राउंड में पहुंचा और बैक करते हुए उसने ट्रक को सोए हुए प्रवासी बच्चों पर चढ़ा दिया। हादसे के बाद चालक घटनास्थल से फरार हो गया। स्थानीय प्रधान प्रवीण कुमार ने रात को ही पालमपुर पुलिस को सूचना दे दी थी। एसएचओ पालमपुर सुरिंद्र कुमार ने बताया कि चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। इस दर्दनाक घटना ने पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ा दी है, और पुलिस चालक की तलाश में जुट गई है।
आरोपी के कब्जे से 12 मोबाइल, दो लैपटाप, नौ सिम कार्ड, पैन ड्राइव और नकदी बरामद हिमाचल प्रदेश सीआईडी के साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन मध्य खंड मंडी की टीम ने 12.56 लाख रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में दिल्ली से नाइजीरियन मूल के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 12 मोबाइल, दो लैपटाप, नौ सिम कार्ड, पैन ड्राइव और नकदी बरामद हुई है। पुलिस ने इन सभी को अपने कब्जे में ले लिया है। इस मामले में अन्य ठगी भी उजागर हो सकती है। फिलहाल यह पूरा मामला गिरोह से जुड़ा बताया जा रहा है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार साइबर क्राइम थाना मंडी में बीते 8 सितंबर, 2023 को 12.56 लाख रुपये आनलाइन धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया था। इसमें शिकायतकर्ता को ऑनलाइन शादी का झांसा देकर तोहफा भेजने और कस्टम ड्यूटी फीस के नाम पर यह राशि ऐंठी गई थी। शिकायत मिलने और जांच पड़ताल के बाद साइबर क्राइम पुलिस थाना मंडी में टीम का गठन किया था, जिसमें निरीक्षक अजित सिंह, मुख्य आरक्षी आशीष कुमार, आरक्षी राज कुमार, आरक्षी आशिष पठानिया व आरक्षी चालक पुष्प राज को दिल्ली रवाना किया गया। साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन मंडी की टीम ने दिल्ली में दिल्ली पुलिस के उप निरीक्षक जोगिंद्र, आरक्षी मनीष, शिवानी, मेवा राम की सहायता से दबिश दी और एक नाइजीरियन मूल के व्यक्ति को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। जांच में पाया गया है कि मुकदमा में संलिप्त मोबाइल नंबर और बैंक खातों में धोखाधड़ी करके पैसे एंठने की भारत में अभी तक 9 राज्यों में साइबर क्राइम की शिकायतें दर्ज हुई हंै। आरोपी को न्यायालय हमीरपुर में पेश किया गया और छह दिन का रिमांड हासिल कर पूछताछ की गई। आरोपी को शनिवार को न्यायायिक हिरासत में भेजा गया है, जबकि पुलिस जांच जारी है। उधर, एएसपी साइबर क्राइम मनमोहन ने बताया कि मामले में नियमानुसार सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।
कुल्लू के तलोगी में पुलिस टीम ने यातायात चेकिंग के दौरान पंजाब के दो युवकों से 51 ग्राम हीरोइन बरामद की है। आरोपियों की पहचान दलविन्द्र सिंह (37) पुत्र बाज सिंह निवासी वार्ड नं 7 चेला मोड़ कलौनी डाकघर अड्डा भीखीबिंड तहसील पट्टी जिला तरनतारन पंजाब व गुरसाहब सिंह (33) पुत्र धीरा सिंह निवासी गांव व डाकघर बलेर तहसील पट्टी जिला तरनतारन पंजाब के रूप मे हुई है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध थाना कुल्लू में मादक पदार्थ अधीनियम के तहत अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। मामले की पुष्टि एसपी साक्षी वर्मा ने की है।
निकटवर्ती ग्राम पंचायत चौली में बीती रात चोरों ने करियाना की दुकान पर की चोरी। रक्कड़ पुलिस की जानकारी के अनुसार चौली में पुर्व जिला परिषद सदस्य अरुणा डोगरा ने शिकायत दर्ज करवाई है की करियाना दुकान पर चोरी हो गई। अरुणा डोगरा ने बताया कि शनिवार सुबह स्थानीय निवासी पबन धीमान उधर से सुबह पांच बजे गुजर रहे थे तो उन्होंने फोन करके सुचित किया की अपकी दुकान का शटर खुला है तभी हमने दुकान पर पहुंच कर देखा तो दुकान के ताले टूटे पाए और दुकान के अंदर दो हजार के लगभग रुपए व दाले ओर दुकान में रखी अन्य सामग्री चुरा कर ले गए। अरुणा डोगरा ने बताया कि दुकान में लगभग 20,000 रुपये का सामान चोरी हो गया। पुलिस थाना तक्कड़ के प्रभारी गुरदेव सिंह ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली है और छानवीन जारी है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने हमीरपुर जिला के भोरंज में एक महिला के साथ हुए कथित दुर्व्यवहार की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ पुलिस प्रशासन से कड़ी कानूनी कार्यवाही करने को कहा हैं। उन्होंने कहा है कि यह घटना बहुत ही दुखदाई और देव भूमि को शर्मसार करने वाली हैं। प्रतिभा सिंह ने कहा कि महिलाओं के साथ इस प्रकार की कोई भी घटना किसी भी सभ्य समाज के लिए अभिशाप है जो किसी भी स्तर पर सहन नही की जा सकती। उन्होंने कहा पीड़ित महिला को पूरा न्याय मिलना चाहिए। भविष्य में इस प्रकार की कोई घटना ने हो इसके लिए जरूरी है कि इस घटना में संलिप्त सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी सज़ा मिले। उन्होंने पुलिस प्रशासन से भविष्य में ऐसी किसी भी घटना पर जो समाज विरोधी, महिलाओं से बदसलूकी से जुड़ी हो पर तुरंत कार्यवाही करने को कहा है जिससे ऐसी शर्मसार घटनाओं पर रोक लग सकें।
अवैध संबंधों के चलते सगी मां ने देवर से मिलकर दिया था वारदात को अंजाम इंदौरा में 7 वर्षीय बेटे को अपने अवैध संबंधों की भेंट चढ़ाने वाली कलयुगी मां व देवर को माननीय अदालत द्वारा आज आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। घटना 28 दिसंबर, 2019 की है और 3 साल से अधिक अर्से तक चले इस मुकदमे में कुल 23 गवाह माननीय अदालत में पेश किए गए। उप जिला न्यायवादी पंकज धीमान ने बताया कि पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर आरोप सिद्ध होने के चलते आज अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेंद्र की अदालत द्वारा मासूम मृतक की माता पुन्नी देवी तथा उसके चाचा सेवा सिंह को मृत्यु तक आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। नूरपुर के उप जिला न्यायवादी पंकज धीमान बताया कि थाना इंदौरा के अंतर्गत केस नंबर 227/ 19 28 /12 को बलवंत सिंह ने अपने बेटे उधवीर सिंह की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। बलवंत सिंह ड्राइविंग का काम करता था। वह जम्मू गया हुआ था। वापस आने पर उसके छोटे बेटे ने बताया कि उधवीर सिंह ने मां को चाचा के साथ अवैध संबंध बनाते देख लिया था। इस राज को छिपाने के लिए बलवंत सिंह की पत्नी पुणे देवी और चाचा सेवा सिंह ने उधवीर सिंह को जंगल में ले जाकर किन्नू नाले में उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव को पहाड़ी के नीचे फेंक दिया। बलवंत सिंह की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी इंदौरा सुरेंद्र धीमान मौके पर पहुंचे तथा तथ्यों के आधार पर जांच करने पर पाया गया कि मामला अवैध संबंधों का है। पुलिस ने इस मामले में पुन्नी देवी तथा उसके चाचा सेवा सिंह से जब कड़ी पूछताछ की गई, तो उन्होंने सारा राज खोल दिया और गुनाह कबूल लिया था।
एएनटीएफ राज्य सीआईडी शिमला रेंज ने सुनील कुमार पुत्र लाल चंद निवासी गांव खलेट, डाकघर खुन्नी, तहसील ननखड़ी, जिला शिमला के कब्जे से 21 ग्राम चिट्टा और 0.46 ग्राम मेथम्फेटामाइन पकड़ा। इस जांच के दौरान आरोपी द्वारा इस्तेमाल किए गए एक टाटा कैंटर ट्रक नंबर एचपी64ए-9942 को भी कब्जे में ले लिया गया। एफआईआर नंबर 89/23 दिनांक। 01/08/2023 को एनडी एंड पीएस अधिनियम की धारा 21,22-61-85 के तहत पुलिस स्टेशन परवाणू, जिला सोलन में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस थाना धर्मसाला के अंतर्गत आज मोहली मे मानवी रेस्टोरेंट के पास बाइक (HP39E-9023) के चालक तेनजिन छोडिक निवासी राणा हाऊस फरसेटगंज छावनी 339 तहसील धर्मशाला जिला कांगड़ा हि.प्. ने उपरोक्त बाइक को तेज रफ्तारी व लापरवाही से चलाते हुए गाड़ी (T0123-HP-0309A) को टक्कर मार दी, जिस कारण यह घायल हो गया। इस संदर्भ में अभियोग जेर धारा 279, 337 भा.दं.सं. में पंजीकृत पुलिस थाना किया गया है।
शिवांशु शुक्ला। धर्मशाला पुलिस थाना धर्मशाला में दिनांक 27 फरवरी को सुधेड़ पुल (घरोह) में मोटरसाईकिल (HP-54D-2624) के चालक संसार सिंह निवासी भदेला डाकघर हार तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा (हि.प्र.) से 5.94 ग्राम हैरोईन/चिट्टा बरामद किया है। इस संदर्भ में अभियोग जेर धारा 21, 25-61-85 स्वापक औषधी एवं मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम में पंजीकृत पुलिस थाना किया गया है। मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से दी गई।
पैसे न मिलने पर चाेराें ने बैंक के दस्तावेजाें काे लगाई आग मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर जिला हमीरपुर की पंजाब नेशनल बैंक की शाखा लंबलु में चोरों ने दिन-दहाड़े बैंक में चोरी करने का प्रयास किया। शातिर चोरों ने अपनी तरफ से बैंक को लूटने का पूरा प्लान तैयार किया था, लेकिन बैंक में पैसे न मिलने के कारण बैंक में रखे दस्तावेजों को ही चोरों ने आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर विभिन्न धाराओं पर केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि नशे के लिए नशेड़ियों द्वारा बैंक को लूटना चाहा, लेकिन पैसे न मिलने के कारण उनको खाली हाथ ही लौटना पड़ा। पैसे न मिलने पर चोरों ने बैंक में रखे दस्तावेजों को ही जला दिया। चोरों ने दीवार में होलकर के पैसे लूटने की कोशिश की, लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लगा।
विनायक ठाकुर । देहरा उपमंडल देहरा के अंतर्गत पड़ते गांव मंडेली जरियाडा में रविवार को एक 44 व्यक्ति का शव एक कुएं से मिलने का मामला प्रकाश में आया है। बताते चलें कि 2 दिन पहले घर से गायब उक्त व्यक्ति का शव उसके घर से मात्र 50 मीटर दूर स्थित एक कुएं में मिला है। मृतक की पहचान सुरिंदर कुमार सुपुत्र धर्म चंद के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी देहरा विशाल वर्मा ने कहा पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
346 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 70 बोतलें की बरामद फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त यूनुस ने आज यहां बताया कि विभाग द्वारा शराब की तस्करी एवं अवैध कारोबार करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने विशेष अभियान में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में 45 स्थानों में दबिश देकर 346 लीटर अवैध कच्ची शराब पकड़ी है। विभाग के नूरपुर प्रभारी की टीम ने इंदौरा के इंदपुर एवं धमोटा क्षेत्रों में अवैध शराब की भट्टी और 200 लीटर कच्ची शराब कब्जे में लेकर मौके पर नष्ट की। इसके अतिरिक्त 6 लीटर लाहन भी कब्जे में लेकर आबकारी अधिनियम की धारा 39 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। कुल्लू के जिला प्रभारी द्वारा भी जिला के अलग-अलग क्षेत्रों में कार्रवाई के दौरान 140 लीटर लाहन कब्जे में लेकर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। विभाग की टीमों ने निरंतर कार्रवाई कर चार दिनों में ही 346 लीटर कच्ची शराब एवं लाहन पकड़ी है। देसी एवं अंग्रेजी शराब की 70 बोतलें भी कब्जे में लेकर अवैध कारोबारियों पर शिकंजा कसा गया है। आयुक्त ने कहा कि विभाग ने 25 जनवरी से 28 जनवरी 2023 तक 45 जगहों पर दबिश देकर 17 मामलों में अवैध शराब पकड़ी है। सभी जिला प्रभारियों को अपने-अपने कार्यक्षेत्र में सभी खुदरा एवं थोक विक्रेताओं के गोदामों का निरीक्षण करने के निर्देश जारी किए गए हैं। शराब की गुणवत्ता को जांचने के लिए सैंपल लेने एवं आबकारी नियमानुसार सख्त करवाई करने के भी आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी लाईसेंस धारक की अवैध शराब की तस्करी या अनुचित गतिविधियों में संलिप्तता पाई जाती है, तो उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी क्षेत्र समाहर्ता व जिला प्रभारियों को अवैध शराब की गतिविधियों में सलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं।
तिलक राज। कांगड़ा बीती 22 जनवरी काे गग्गल चौक पर पठानकोट मार्ग पर एक अज्ञात चाेपहिया वाहन द्वारा गग्गल निवासी सतपाल तलवाड़ (45) को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था और वाहन चालक माैके से फरार हाे गया था। गंभीर हालत में सतपाल काे टांडा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था, वहां पर उनका उपचार चल रहा था, लेकिन घावाें के ताव काे सहते हुआ सतपाल ने 25 जनवरी काे देर शाम टांडा मेडिकल कॉलेज में दम ताेड़ दिया। परिजनाें द्वारा पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई गई थी, पर काेई उचित कार्रवाई नहीं हाेने पर परिजनाें और ग्रामीणाें ने आज गगल चाैक पर डेड बॉडी से साथ प्रदर्शन कर एनएच मंडी-पठानकाेट जाम कर दिया। लाेगाें का आराेप है कि लगभग चार दिन हाेने के बावजूद भी पुलिस काेई कार्रवाई नहीं कर पाई है और न ही फरार चालक का पता लगा पाई है। घटना का पता चलते ही माैके पर एसडीएम कांगड़ा नवीन तंबर, डीएसपी कांगड़ा मदन धीमान, एसपी हितेश लखनपाल, एसएचओ विजय कुमार और कई बड़े अधिकारी माैके पर माैजूद रहे। उन्हाेंने पीड़ित परिवार काे अश्वासन दिया कि आराेपी काे जल्द से जल्द पकड़ कर कार्रवाई की जाएगी और उन्हाेंने कहा कि पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी। इस अश्वासन के बाद ही लाेगाें काे एनएच मंडी-पठानकाेट काे बहाल किया। पंचायत गग्गल की प्रधान रेणु पठानिया तथा उप प्रधान भवनेश चड्ढा ने भी जिला प्रशासन से मांग की है कि दिहाड़ी लगाकर परिवार चला रहे सतपाल के परिवार काे अधिक से अधिक आर्थिक सहायता प्रदान की जाए
रंजीत ठाकुर । कुनिहार प्राप्त जानकारी के अनुसार कुनिहार पुलिस ने स्कूल जाडली के पास यातायात चैकिंग के लिए नाका लगाया हुआ था। पुलिस नाकाबंदी के समय आने जाने वाले वाहनों को चैक कर रहे थे, तो नाके के दौरान सोलन की तरफ से एक सफेद रंग की वैगनआर गाड़ी आई, जिसे चैक करने के लिए रोका गया, जिसमें तीन युवक बैठे हुए थे। गाड़ी चैक करने पर चालक के साथ वाली सीट पर बैठे युवक के पैरों के नीचे फुट मैट के नीचे तीन फवायल पेपर की पुड़ियां पाई गईं, जिनमें से दो पुड़ियों में दो ग्राम हेरोइन (चिट्टा) पाया गया। पूछने पर एक युवक हाटकोट, एक सायरी व एक युवक ने अपना पता मझोला (जाठिया देवी) बताया। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई की जा रही है। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी कुनिहार अंकुश डोगरा ने की है।
विनायक ठाकुर । ज्वालामुखी पुलिस थाना ज्वालामुखी के अंतर्गत पुलिस ने ठेहड़ा के समीप गश्त के दौरान एक व्यक्ति से 02.27 ग्राम चिट्टा बरामद करने की सूचना प्रकाश में आई है। बताते चलें आरोपी की पहचान विक्की सपुत्र कृष्ण चंद निवासी भदरोल, डाकघर सेरा, तहसील नादौन, जिला हमीरपुर के रूप में हुई है बताया जा रहा है। उक्त युवक उस स्थान से पैदल जा रहा था, जिसकी पुलिस ने शक के आधार पर तलाशी के दौरान मौके पर 02.27 ग्राम हीरोइन/चिट्टा बरामद किया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी ज्वालामुखी चंद्र पाल ने बताया पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला राजधानी शिमला में फर्जी दस्तावेज देकर नाैकरी लेने का मामल सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिमला पोस्टल डिविजन के तहत देवनगर शाखा में एक व्यक्ति ने अपने फर्जी सर्टिफिकेट देकर नौकरी ले ली। शिमला पोस्ट ऑफिस के सुपरिंटेडेंट विकास नेगी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शिमला पोस्टल डिविजन के तहत देवनगर शाखा में ग्रामीण डाक सेवक शाखा पोस्ट मास्टर के चयन के लिए उम्मीदवारों के इंटरव्यू हुए थे। इस दौरान एक उम्मीदवार जिसका नाम मनीष कुमार है, उसका चयन देवनगर शाखा में ग्रामीण डाक सेवक शाखा पोस्ट मास्टर के पद पर हुआ। उसने गत 9 सितंबर 2022 को अपने पद पर ज्वाइन किया। शिकायतकर्ता विकास नेगी का कहना है कि उक्त व्यक्ति का मैट्रिक सर्टिफिकेट जांच के लिए निदेशक झारखंड अकेडमिक काउंसिल ज्ञानदीप कैंपस भेजा गया। वहां पर जांच के दौरान उसका सर्टिफिकेट फर्जी निकला। उक्त आरोपी सरकाघाट जिला मंडी का रहने वाला है। सुपरिंटेडेंट विकास नेगी की शिकायत पर पुलिस ने थाना सदर में की धारा 420, 467, 468 व 471 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस आज इस मामले का पूरा रिकॉर्ड कब्जे में लेगी। इसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
विनायक ठाकुर। रक्कड़ पुलिस थाना रक्कड़ के अंतर्गत चामुखा के पास एक स्कूटी (HP55B-5250) रक्कड़ की तरफ से आ रही थी, जिस पर दाे युवक सवार थे। गांव चामुखा के पास स्कूटी चालक बस को ओवरटेक करने लगा, जिससे स्कूटी अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकरा गई। बताया जा रहा है कि स्कूटी चालक मौके से भाग गया तथा स्थानीय लोगों द्वारा स्कूटी के पीछे बैठे घायल युवक को एम्बूलेंस के माध्यम से उपचार के लिए नादौन अस्पताल भेजा गया। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी रक्कड़ गुरदेव सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शूरू कर दी है।
मनीष ठाकुर । इंदाैरा नूरपुर जिला पुलिस की टीम में एसपी अशोक रतन की शिरकत में नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान में महत्वपूर्ण सफलता पाने में कामयाबी पाई है। नूरपुर जिला पुलिस टीम द्वारा नशे के तस्करों पर दोबारा शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई है। उपमंडल इंदौरा की पुलिस थाना डमटाल में छापेमारी के दौरान राजकुमार व सुनीता देवी निवासी गांव वार्ड डाकघर छन्नी तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा के घर से 55.82 ग्राम चिट्ठा व 39400 रुपए की नकदी बरामद की है, जिस पर दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21,29-61-85 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करके दोनों को पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार कर लिया है। उल्लेखनीय है कि आरोपी राजकुमार पहले भी नशे के कारोबार में संलिप्त रह चुका है तथा पुलिस थाना त्रिकूटा नगर जम्मू में एनडीपीएस एक्ट के अभियोग के चलते वर्ष 2019 में अम्कला जेल जम्मू में बंद था। आरोपी राज कुमार 03.01.2023 कोई मेडिकल ग्राउंड पर एक महीने की अंतरिम जमानत पर रिहा होकर आया था, वह दोबारा नशे का कारोबार कर रहा है। नूरपुर पुलिस ने नाशे के अवैध कारोबार की सूचना मिलते ही आरोपी राजकुमार के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई आरंभ कर दी है। पुलिस जिला नुरपुर के अधीक्षक अशोक रतन का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है, देर शाम पुलिस रिमांड के लिए इसको पेश किया जाएगा।
सरकारी सीमेंट रखने के आरोप में पुलिस ने दुकानदार को किया गिरफ्तार, मामला दर्ज मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर जिला हमीरपुर की नेरी पंचायत के कमला में पुलिस ने एक दुकान से सरकारी सीमेंट की खेप पकड़ी है। हमीरपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उक्त स्थान पर दुकान में छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान दुकान के ग्राउंड फ्लोर में पुलिस ने सरकारी एसीसी सीमेंट के पचास बैग बरामद किए हैं। जिस दुकान में सरकारी सीमेंट मिला है। दुकान का मालिक इस सीमेंट के बारे में कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया है, जिसके चलते पुलिस ने बरामद किए सरकारी सीमेंट के बैगों को कब्जे में ले लिया है। वहीं, सरकारी सीमेंट रखने के आरोप में दुकान के मालिक को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस आरोपी दुकानदार से सरकारी सीमेंट के बारे में पुछताछ कर रही है। इस मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस आगामी कार्यवाही में जुट गई है। दुकान के ग्राउंड फ्लोर पर रखा सरकारी सीमेंट किस व्यक्ति का है और इसे दुकान के भीतर क्यों रखा गया है। यह सरकारी सीमेंट किसके कहने पर कहां से दुकान के भीतर पहुंचा इन सभी सवालों के जबाव आरोपी से जानने के लिए पुलिस गहनता से पुछताछ कर रही है। बताया यह भी जा रहा है कि दुकान के ग्राउंड फ्लोर पर रखा सरकारी सीमेंट किसी ठेकेदार का है और उक्त ठेकेदार आरोपी के साथ मिलकर इस सरकारी सीमेंट को काम पर न लगाकर इसे बाहर बेचता है। हालांकि इस बात का कोई प्रत्यक्ष प्रमाण अभी सामने नहीं आया है, लेकिन पुलिस गिरफ्तार किए गए व्यक्ति से पता लगाने में जुटी हुई है कि यह सरकारी सीमेंट किसी ठेकेदार का है या फिर इस सरकारी सीमेंट के तार स्थानीय पंचायत से जुड़े हुए हैं। उल्लेखनीय है कि कुछ लोग सरकारी काम ठेके पर लेने के बाद निर्माण कार्य में उपयोग होने वाली समाग्री को चंद पैसों के लालच के चक्कर में लोगों को सस्ते दामों पर बेच देते हैं और निर्माण कार्य में घटिया व कम रेशो डाल कर निर्माण कार्य को पूर्ण कर विभाग की आंखों में धूल झोंक कर किए गए कार्य की अदायगी करवा लेते हैं और सरकारी सीमेंट जैसी समाग्री को बाजार से कम दामों में बेचकर चांदी कूट रहे हैं। सरकारी सीमेंट की काला बाजारी को गैर कानूनी तरीके से दिया जा रहा अंजाम दुकान के ग्राउंड फ्लोर पर रखा था सरकारी एसीसी सीमेंट ऐसे लोगों को समाज में खरीददार भी आसानी से मिल जाते हैं, लेकिन इस तरह के गैर-कानूनी कार्य से संबंधित लोगों द्वारा किए गए निर्माण कार्यों की बैध्यता कम होती है, जिस कारण आय दिन कई बड़ी दुर्घटनाएं भी पेश आ चुकी हैं। बावजूद इसके इस तरह के लोग कानूनी दायरे में रहकर गैर-कानूनी कार्यों को अंजाम देने में पीछे नहीं रह रहे हैं। सरकार व प्रशासन को ऐसे लोगों पर नकेल कसने के लिए सख्त व उचित कानूनी कार्यवाही अमल में लाने की जरूरत है। केवल लाईसेंस रद्द करने व नाममात्र जुर्माना लगाने से इस तरह की काला बाजारी से प्रदेश को मुक्ति नहीं मिल सकती है। प्रदेश सहित जिला हमीरपुर में यह पहला मामला नहीं है, जब पुलिस या सरकारी विभागों ने सरकारी सीमेंट की खेप पकड़ी हो इस से पहले भी इस तरह के कईं मामलें सामने आ चुके हैं, लेकिन बिड़म्वना यह रही कि सरकारी सीमेंट के चोरी मामले में आरापियों के खिलाफ कोई बड़ी कार्यवाही का प्रावधान नहीं हो पाया है, जिस कारण ऐसे लोग कानून के दायरे में रहते हुए गैर-कानूनी कार्यों को बिना किसी खौफ के आए दिन अंजाम दे रहे हैं। जिसका जीता जागता उदाहरण हमीरपुर पुलिस द्वारा कमलाह में पकड़ी गई 50 सरकारी सीमेंट की बोरियां खुद-ब-खुद बयान कर रही हैं। ग्राम पंचायत नेरी के प्रधान विपिन ठाकुर ने कहा कि पंचायत में सरकारी सीमेंट पकड़ने से संबंधित मामला मेरे ध्यानार्थ नहीं है। इस बारे में कुछ नहीं बता सकता हूं। एएसपी हमीरपुर अशाेक वर्मा ने कहा कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम पंचायत नेरी के कमलाह गांव में एक दुकान में छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान दुकान के ग्राउंड फ्लोर पर सरकारी एसीसी सीमेंट की 50 बोरियां बरामद हुई हैं। सीमेंट व सीमेंट रखने वाले को हिरासत में लिया गया है। पुलिस इस सीमेंट से संबंधित जानकारी जुटाने के लिए आरोपी से पूछताछ कर रही है। शीघ्र ही इस पूरे मामले पर सच्चाई सामने आ जाएगी।
झारखंड के देवघर पुलिस ने 9 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने साइबर अपराधियों से 14 अवैध मोबाइल फ़ोन और 15 सिम कार्ड बरामद किए है। जानकारी के मुताबिक अपराधी PM किसान योजना निधि में पैसा दिलाने के नाम पर तो कभी बिजली का बिल न भरने के नाम पर लोगो से ठगी करते थे। इसके अलावा गूगल सर्च इंजन में कस्टमर केयर का फर्जी हेल्पलाइन नंबर डालकर भी लोगों को शिकार बनाते थे। गौरतलब है कि देवघर पुलिस साइबर अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान चलती रहती है। उनके लिए यह एक बड़ी कामयाबी है। काफी दिनों से ठगी की शिकायतें मिलने के बाद से ही पुलिस इन ठगों की तलाश में जुटी हुई थी। फिलहाल, पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है, साथ ही यह जानने की कोशिश कर रही है कि अभी तक कितने लोगों को उन्होंने ठगी का शिकार बनाया है।
ममता भनाेट। ऊना उपमंडल अम्ब निवासी एक ट्रक चालक ने ट्रक मालिक पर गंभीर आरोप लगाए है। पुलिस को सौंपी शिकायत में चालक ने आरोप लगाया है कि कुछ दिन पूर्व वह गगरेट से ट्रक में सामान लोड कर यूपी गया था,वहां उसका ट्रक खराब हो गया। इसके बाद यूपी पहुंच कर मालिक ने न केवल मारपीट की, बल्कि उसके साथ कुकर्म कर वीडियो भी बनाया। ट्रक चालक का यह भी आरोप है कि मालिक ने सिर और आंखों व बालों के साथ- साथ दाढ़ी मूंछ पर भी उस्तरे से उसके बाल भी काट दिए। चालक ने बताया कि बनारस से पहले ही अचानक ट्रक खराब हो गया था, जिसे ठीक करवाने के बाद ट्रक मालिक से पेटीएम के माध्यम से खर्च भेजने का आग्रह किया था। ट्रक चालक ने कहा कि मालिक ने उसे (चालक) को मैकेनिक के खाते में राशि ट्रांसफर करने की बात बताई, लेकिन मैकेनिक पैसे न मिलने पर अड़ा रहा, इसके बाद मैकेनिक ने चालक का मोबाइल रख लिया। शिकायतकर्ता चालक ने बताया कि अगले दिन ट्रक मालिक अपने कुछ साथियों सहित बनारस पहुंच गए। यहां ट्रक मालिक ने मुझ पर अधिक खर्च करने की बात करते हुए साथियों की मौजूदगी में निर्वस्त्र कर मारपीट की। इतना ही नहीं, ट्रक मालिक ने मेरे साथ कुकर्म किया तथा वीडियो भी बनाया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने मिलकर सिर, आंखो, दाढ़ी व मुंछो पर उस्तरा चला दिया और उसे वहीं फैंक आए। चालक ने मामले की जानकारी भाई को दी, जिसके बाद उसका भाई भी वहां पहुंचा, इसके बाद उसे लेकर ऊना आया। इसके बाद उसे क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उन्होंने बताया कि मामला यूपी के बनारस का है। अंब पुलिस ने ट्रक चालक की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है। कुल मिलाकर यदि चालक की शिकायत सही है तो घटना बेहद ही गंभीर है।
विनायक ठाकुर । जसवां-परागपुर पुलिस चौकी डाडासीबा क्षेत्र के स्वाणा पंचायत के वार्ड नंबर 4 के मदियाडा गांव के एक 39 वर्षीय युवक राकेश कुमार पुत्र पुरुषोत्तम के आत्महत्या का मामला प्रकाश में आया है। मृतक के भतीजे नीरज कुमार ने बताया उसके दादा ने उसे फोन कर सूचना दी कि चाचा ने जहर खा लिया है, जिसके पश्चात वह शीतला में अपनी दुकान से चाचा के घर पहुंचाऔर वहां से चाचा को सिविल अस्पताल चिंतपूर्णी लाया गया। सिविल अस्पताल चिंतपूर्णी लाने के पश्चात डॉक्टरों ने जान बचाने की पूरी कोशिश की, परंतु अंत में राकेश ने अंतिम सांस ली। वहीं, सिविल अस्पताल के डॉक्टर शिवा ने बताया कि 39 वर्षीय राकेश कुमार पंचायत स्वाणा को सिविल अस्पताल चिंतपूर्णी इलाज के लिए लाया गया था, परंतु इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वहीं, मौके पर पहुंची डाडासीबा पुलिस के जांच अधिकारी रजनीश कुमार बताया कि फोन के माध्यम से उन्हें इस घटना की सूचना मिली, जिसके पश्चात वह सिविल अस्पताल चिंतपूर्णी पहुंचे और मृतक के परिजनों के बयान कलम बंद किए और लाश को पोस्टमार्टम के लिए देहरा अस्पताल भेज दिया गया। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही सही कारणों का पता लग सकेगा। मौका पर स्वाणा ग्राम पंचायत के प्रधान सुरेंद्र कुमार भी मौजूद थे।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला राजधानी शिमला में नशे का कारोबार थम नहीं रहा है। आए दिन पुलिस नशेड़ियाें को पकड़ रही है। साथ में नशा तस्करों को भी काबू किया जा रहा है। बावजूद इसके नशे का कारोबार थम नहीं रहा है। ताजा मामले में राजधानी शिमला में उत्तराखंड के एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। शिमला पुलिस ने देर रात यह कार्रवाई की। आरोपी से 287.62 ग्राम चरस बरामद की गई है। पुलिस आज आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी। रिज मैदान पर संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहा था। पुलिस को देर रात को सूचना मिली की एक व्यक्ति रिज मैदान पर संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहा है। पुलिस के जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और व्यक्ति से पूछताछ की। इस दौरान जब उसके बैग की तलाशी ली गई, तो उसमें से चरस मिली। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह उत्तरकाशी से शिमला नशे का सामान लेकर आया है। शिमला पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना सदर में मामला दर्ज किया है। आरोपी की पहचान विवेक माल्टा निवासी मोहरी जिला उत्तरकाशी (उत्तराखंड) के तौर पर हुई है। पुलिस अब आरोपी से इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह इस नशे के सामान को किसे डिलिवर करने वाला था।
विनायक ठाकुर । डाडासीबा पुलिस चौकी डाडासीबा के तहत बलघार मोड़ पर एक राहगीर बोरी लेकर जा रहा था, तो पुलिस को देखकर घबरा गया, जब पुलिस ने बोरी को खोल कर देखा, तो बोरी के अंदर 7 बोतल देसी शराब थी। व्यक्ति कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। पुलिस गश्त के दौरान शराब देसी मार्का संतरा बरामद की है। मामले की पुष्टि करते हुए डाडा सीबा चौकी प्रभारी सुरजीत सिंह पटियाल ने बताया की पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस मामले की गहनता से तफ़्तीष कर रही है।
फर्स्ट वर्डिक्ट। घुमारवीं पुलिस थाना घुमारवीं के अंतर्गत आने वाले गांव भदरौण डाकघर हवाण में एक रिहायशी मकान में चोरों ने बहुत बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। इस वारदात में लगभग नौ लाख रुपए के गहने चोरी हो गए हैं। इस मामले की शिकायत शकुंतला पत्नी स्व. प्रकाश चंद ने पुलिस थाना घुमारवीं में दर्ज करवाई है। पुलिस को दी शिकायत में कहा गया है कि वह बिलासपुर स्थित आईटीआई में काम करती है। उसके दो बेटियां तथा एक बेटा है। तीनों बच्चों की शादियां कर दी हैं। पुलिस को दिए बयान में कहा गया है कि उसकी बहू भी बिलासपुर में नौकरी करती है। शिकायत में कहा गया है कि बिलासपुर से वह अपने गांव पहुंची, तो गेट का ताला लगा हुआ था। ताला खोलकर जैसे ही वह अंदर पहुंची तो देखा कि रिहायशी मकान का मेन गेट खुला हुआ था। अंदर सारा सारा सामान बिखरा पड़ा था। ट्रंक के एक तरफ का ताला लगा हुआ था। दूसरी तरफ से ट्रंक के ढक्कन को उठाकर उस से सामान निकाल लिया गया था। शिकायतकर्ता का कहना है कि चोरों ने उसके तथा उसकी विवाहित बेटी के गहने चुरा लिए हैं। पुलिस को दी जानकारी में कहा गया है कि चोरों ने उसके (शिकायतकर्ता) गहने सोने की चैन, लॉकेट, तीन सोने की अंगूठियां, सोने के टॉप्स, बालियां व नाक की दो तिल्लियां तथा उसकी बेटी की चार सोने की अंगूठियां, मंगलसूत्र, चेन, लॉकेट, कान की 8 बालियां, चांदी की चूड़ियां, सोने की एक चेन, सोने की 8 तीलियां, चांदी की चूड़ियां, कड़ा, 3 जोड़ी पायल आदि चोरी हुए हैं।शिकायतकर्ता के अनुसार उसके घर से लगभग 122 ग्राम सोने तथा 310 ग्राम चांदी के गहने चोरी हुए हैं। इस घटना से आस-पड़ोस के लोग दहशत में हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना घुमारवीं की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस की टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया तथा आसपास पूछताछ की जा रही है। डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला शिमला पुलिस ने शिमला निवासी महावीर नाम के एक व्यक्ति के कब्जे से 16.80 ग्राम चरस और 1.32 ग्राम हेरोइन बरामद की है। आरोपी हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में कुल 11 मामले दर्ज है। थाना पश्चिम में केस एफआईआर नंबर 285/2022 यू/एस 20,21 एनडी एंड पीएस एक्ट दर्ज किया गया है। आगे की जांच चल रही है।
आलाेक। कुल्लू कुल्लू पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेड़े अभियान के तहत कुल्लू पुलिस ने एक व्यक्ति को एक किलो 18 ग्राम चरस सहित धर दबोचा है। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मु0आ0 जगदीश कुमार नं. 51 अन्वेष्णाधिकारी SIU कुल्लू द्वारा तांदला जीरो प्वाइंट नजद गांव सोयल के पास चुन्नी लाल पुत्र मीने राम निवासी गांव सोयल डॉ. कराड़सू तहसील व जिला कुल्लू उम्र 35 वर्ष के कब्जा से एक किलो 18 ग्राम चरस/कैनाविस बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि अभियोग का आगामी अन्वेष्ण मु0आ0 ज्ञान चंद न-15 अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना कुल्लू द्वारा अमल में लाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसे आज अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड हासिल किया जाएगा।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत लागू आदर्श आचार संहिता के दौरान पुलिस विभाग द्वारा प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर की गई नाकेबंदी के दौरान 17 लाख 55 हजार रुपए की नकदी जबकि लगभग 30 लाख 47 हजार रुपए मूल्य की 6802 लीटर अंग्रेजी एवं देशी शराब तथा बीयर जब्त की गई है। उन्होंने बताया कि राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा एक करोड़ 13 लाख 8 हजार रुपए मूल्य की 35118 लीटर शराब जब्त की गई, जबकि एक लाख 37 हजार रूपए की चर्स भी पकड़ी गई। उद्योग विभाग द्वारा खनिज अधिनियम के अंतर्गत 81 हजार 400 रूपए, पुलिस विभाग द्वारा 94 हजार 200 रूपए तथा वन विभाग द्वारा 3 लाख 90 हजार रूपए के जुर्माने किए गए हैं। प्रदेश भर में अब पुलिस तथा आयकर द्वारा 17 करोड़ 18 लाख 17 हजार रूपए की नकदी, पुलिस तथा राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा 17 करोड़ 50 लाख 9 हजार रूपए मूल्य की 972818 लीटर शराब, बीयर तथा लाहण आदि जब्त की गई है। पुलिस तथा अन्य उड़न दस्तों द्वारा 93 लाख 61 हजार रूपए मूल्य की चरस, हेरोईन तथा अन्य नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं। इसी प्रकार नारकोटिक ब्यूरो (एनसीबी.) द्वारा 26 लाख 5 हजार रूपए मूल्य की चरस जब्त की गई है। अब तक 13 करोड़ 99 लाख 20 हजार रूपए मूल्य का 47 किलोग्राम सोना,चांदी एवं अन्य आभूषण भी जब्त किए गए हैं। उद्योग विभाग द्वारा खनन अधिनियम के तहत अब तक 177 चालान किए गए और कुल 16 लाख 64 हजार के जुर्माने किए गए जबकि पुलिस विभाग द्वारा 501 चालान करने के अतिरिक्त एक प्राथमिकी दर्ज की गई, जबकि कुल 32 लाख 86 हजार के जुर्माने भी किए गए। इसी प्रकार वन विभाग द्वारा खनन अधिनियम के तहत अब तक कुल 39 चालान किए गए तथा 6 लाख 16 हजार रूपए के जुर्माने किए गए हैं। सभी विभागों द्वारा अब तक की गई संयुक्त कार्रवाई के तहत 50 करोड़ 83 लाख 91 रूपए की जब्ती एवं जुर्माने किए जा चुके हैं।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला हिमाचल प्रदेश राज्य कर एवं आबकारी विभाग की टीम ने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए आज लगभग 19,151 शराब की बोतलें आबकारी नियम के अंतर्गत जब्त की है। आयुक्त यूनुस स्वयं भी प्रदेश के विभिन्न जिलों में जाकर टास्क फोर्स के साथ अवैध शराब के खि़लाफ़ अभियान में कार्रवाई कर रहे हैं। आयुक्त ने बताया कि विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत विभाग ने अपनी गतिविधियां बढ़ा दी है। सभी गठित टीमें निरंतर अपने अपने क्षेत्रों में अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है टास्क फोर्स ने पिछले 24 घंटों में जिला सिरमौर में पांवटा साहिब तहसील के खारा के जंगलों में छापेमारी कार्रवाई करते हुए लगभग 48,300 लीटर कच्ची शराब को आबकारी अधिनियम के अंतर्गत नष्ट किया। टास्क फोर्स ने शराब की दो भट्टियों एवं अन्य उपकरणों को नष्ट किया। इस सम्पूर्ण कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी की गई है। आयुक्त ने बताया कि नूरपुर के पंजाब की सीमा से सट्टे इलाकों में राज्य आबकारी विभाग पंजाब आबकारी विभाग के अधिकारियो एवं पुलिस के सहयोग से रणनीति बना कर इंदौरा क्षेत्र में संयुक्त कार्रवाई करते हुए लगभग 18000 लीटर कच्ची शराब आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कब्जे में लेकर नियमानुसार मौके पर नष्ट किया। कच्ची शराब बनाने वालों ने जमीन के नीचे गड्ढे बनाकर ड्रमों एवं प्लास्टिक के तिरपालों में यह शराब छिपा कर रखी थी। इसके अतिरिक्त 125 लीटर लाहन कब्जे में लेकर संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस थाना मे एफआईआर भी दर्ज की है। इस कार्रवाई में दोनों राज्यों के लगभग 50 विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि जिला बिलासपुर में भी टास्क फोर्स ने पंजाब के सीमावर्ती गांव मजारी में अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुए शराब की भट्टियों एवं अन्य उपकरणों सहित लगभग 1600 लीटर कच्ची शराब आबकारी अधिनियम के तहत नष्ट की गई। इसके अतिरिक्त प्रवर्तन जोन दक्षिण क्षेत्र की टीम ने जिला शिमला के चीनी बंगला, नारकंडा, एवं संधू में खुदरा बिक्री के परिसरों का निरीक्षण कर नियमों की अवहेलना पर लगभग 3161 लीटर शराब जब्त की। आयुक्त ने बताया कि विभाग की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। पूरे प्रदेश में शराब के अवैध धंधे पर लगाम कसने के लिए निरंतर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। सभी कलेक्टर, प्रवर्तन प्रभारी और जिला प्रभारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि ड्राई-डे दिनांक 10 नवम्बर 2022 शाम 5.00 बजे से शुरू 12 नवम्बर 2022 शाम 5.00 बजे या मतदान समाप्त होने तक जारी रहेगा। किसी भी प्रकार की शराब के प्रेषण की अनुमति नहीं होगी। चुनाव के दिन सहित दो दिन पहले से ड्राई डे होगा। आठ दिसंबर को चुनाव परिणाम के दिन भी शराब की बिक्री एवं परिवहन पर रोक रहेगी। सभी प्रकार के लाइसेंस परिसर चाहे थोक विक्रेता परिसर, देसी एवं अंग्रेजी खुदरा बिक्री के बार, बियर, वाइन शॉप आदि बंद रहेंगे। संदिग्ध और अन्य परिसरों की कड़ी जांच की जाएगी। सीमावर्ती जिला प्रभारी निकटवर्ती राज्य के नोडल अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर यह सुनिश्चित करेंगे कि मतदान क्षेत्रों के 3 किलोमीटर के दायरे में भी शराब की बिक्री पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी।
फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत आबकारी विभाग के मध्य क्षेत्र की प्रवर्तन टीम ने जिला बिलासपुर में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अंग्रेजी शराब के अलग-अलग ब्रांड्स की 125 पेटी (1500 बोतलें) बरामद की हैं। राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त यूनुस ने आज यहां बताया कि विभाग को इस क्षेत्र में काफी समय से शराब बेचने की सूचना प्राप्त हो रही थी। प्रवर्तन टीम के अधिकारियों ने अपने सूचना तंत्र को सजग करते हुए इस खेप को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि जहां यह शराब पकड़ी गई है वह एक बंद दुकान थी और दुकान का मालिक मौके पर मौजूद नहीं था। इसलिए पंचायत प्रधान एवं पुलिस की उपस्थिति में ताला तोड़कर उक्त शराब कब्जे में लेकर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई और मामले को शराब सहित आगामी कार्रवाई के लिए निकटवर्ती पुलिस थाना को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में राजस्व जिला बद्दी की टास्क फोर्स ने नालागढ़ में वाहनों की चेकिंग के दौरान एक स्कोर्पियो गाड़ी की तलाशी ली गई, तो उसमें शराब की 8 पेटी (96 बोतलें) पकड़ी गईं। आबकारी अधिनियम के अंर्तगत कार्रवाई करते हुए शराब को कब्जे में लेकर संलिप्त व्यक्ति के खिलाफ नालागढ़ थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। आयुक्त यूनुस ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव की अधिसूचना के बाद, पूरे प्रदेश में अवैध शराब एवं गुड्स जो कि चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित कर सकते हैं, के विरुद्ध अभियान जारी है। अंतर राज्य सीमाओं पर विभाग की टीमें प्रदेश में आने वाले सभी वाहनों की गहन जांच पड़ताल कर रही है। विभाग सीमावर्ती क्षेत्रों, चोर रास्तों में नाका लगा कर अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। टास्क फोर्स द्वारा विभिन्न अधिनियमों के तहत चेकिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संपन्न करने के लिए शराब की आपूर्ति रोकने को विभाग के अधिकारी निरंतर सजगता से कर्तव्य निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शराब की किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों के संदर्भ में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों के बारे में कोई भी व्यक्ति टॉल फ्री नंबर 1800-180-8062, ईमेल vselection2022@mailhptax या व्हाट्सएप नंबर 9418611339 पर शिकायत कर सकता है।
नरेंद्र डाेगरा। जयसिंहपुर ग्राम पंचायत जलेट की प्रधान नीलम कुमारी को चरस रखने में मिली चार वर्ष कारवास की सजा तथा 25 हजार की सजा सुनाई। जानकारी के बता दें कि नीलम कुमारी को मैन्झा रोड और न्युगल खड्ड के पुल के पास पकड़ी महिला के पास मिली चरस दोष सिद्ध होने पर न्यालय ने सुनाई चार वर्ष कारावास की सजा एवं 25 हजार जुर्माने राशि काे भी आदा करने के निर्देश दिए हैं। विशेष न्यायधीश अजय मेहता की अदालत ने यह सजा सुनाई है। उक्त न्यायधीश अबिनेश मनाहस ने बताया कि 11 मार्च , 2016 को सीआईडी के निरक्षक लेख राज की अगुवाई की टीम को सूचना मिली थी कि न्युगल खड्ड के पुल पास बैठी लंबागांव महिला के चरस है, जब सीआईडी की टीम ने उस महिला की तलाशी ली, तो महिला के पास 930 ग्राम चरस बरामद हुई। इसके बाद महिला के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। दोष सावित होने पर विशेष न्यायधीश अजय मेहता ने दोषी को चार वर्ष की कारावास की सजा सुनाई है।
विनायक ठाकुर । देहरा पुलिस थाना देहरा के तहत पुलिस चौकी डाडासीबा के अंतर्गत पड़ते बेहड़ डाकघर चनोर की एक 45 वर्षीय महिला ने अपनी गौशाला में बरल के साथ रस्सी डालकर फंदा लगा लिया है, जिससे उसकी मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी मिलते ही माैके पर देहरा पुलिस एवं डाडासीबा पुलिस पहुंची। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए देहरा अस्पताल भेज दिया गया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी विशाल वर्मा ने कहा पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। प्राथमिक दृष्टि से यह हैंगिंग केस लग रहा है, बाकी मौत के कारणों का पोस्टमॉर्टम के बाद ही पता चल पाएगा।
आलाेक। कुल्लू कुल्लू पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार चल रहा है। इसी कड़ी में पतलीकुहल थाना की पुलिस टीम बीती रात गश्त व रूटीन चेकिंग पर नगर कैसल की तरफ रवाना थे, रूटीन चेकिंग व गश्त के दौरान पुलिस टीम ने एक युवक के कब्जे से 258 ग्राम चरस बरामद की है, जिसकी पहचान के 28 वर्षीय। पवन ठाकुर पुत्र केहर सिंह निवासी डुपकन तहसील व जिला कुल्लू उम्र 28 वर्ष को गिरफ्तार किया है। एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ कुल्लू पुलिस लगातार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि बीती रात पतली कुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक से 258 ग्राम चरस बरामद की है। उन्होंने कहा कि युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है, जिस को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
मनीष ठाकर। इंदाैरा विकास खंड इंदौरा के ग्राम पंचायत भोग्रवां में देर रात करीब 11:00 बजे व्यक्ति का शव पुलिस द्वारा बरामद किया गया। शव की पहचान पवन कुमार पुत्र जीत सिंह गांव पराल जो कि 6 तारिक से लापता था। एक रिपोर्ट घरवालों थाना इंदौरा में करवाई गई थी।इसके बाद पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही थी, जिसके उपरांत कल देर रात 11:00 बजे पुलिस द्वारा उसका सब व्यास नदी से बरामद किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना इंदौरा के प्रभारी कुलदीप शर्मा ने बताया कि पवन कुमार के लापता होने की रिपोर्ट थाना इंदौरा में लिखवाई गई थी, जो कि 6 तारीख से गायक था। इसके उपरांत पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही थी, वह पुलिस को कल व्यास नदी में पवन कुमार का शव बरामद किया गया। सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल नूरपुर भेज दिया गया है, वह आगामी तफ्तीश जारी है। मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है। जैसे ही मौत के कारणों का पता लग जाएगा आपसे साझा कर दिया जाएगा।
सचिन बैंसल। बद्दी पुलिस थाना मानपुरा के अंतर्गत अवैध शराब का मामला सामने आया है। जिसमें मानपुरा थाना के कृष्ण चंद्र के नेतृत्व में मानपुरा की टीम ने रामेश्वर दास निवासी किशनपुरा तहसील बद्दी के खोखे से अवैध 9 बोतल देशी शराब की बरामद की गई है। इस पर धारा 39 ए हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
एएसपी प्रवीण पहुंचे मौके पर, जांच में जुटी पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा अस्पताल ममता भनाेट। ऊना ऊना सदर थाना के तहत झलेड़ा में कबाड़ के गोदाम में काम करते मजदूर की अज्ञात वस्तु से हुए ब्लास्ट से मौत हो गई है। ब्लास्ट की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के मकान भी हिल गए, यहां काम कर रहे मजदूर को ब्लास्ट ने अपनी चपेट में ले लिया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ब्लास्ट की आवाज सुनते ही लोग घरों से बाहर निकल आए और कबाड़ के गोदाम की ओर भाग गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। एसएचओ ऊना संजीव कुमार पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे, शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेजा गया है। वहीं, पुलिस की टीम ने कबाड़ के गोदाम के मालिक से पूछताछ भी की प्रारंभिक। फिलहाल मामले में पुलिस जहां पड़ताल कर रही है। वहीं, क्षेत्रीय अस्पताल में मृतक मजदूर के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को पूर्ण किया जा रहा है। मृतक की पहचान राजेंद्र कुमार निवासी झलेड़ा के रूप में हुई है। रजिंदर कुमार दिव्यांग बताया जाता है और बैठकर ही कबाड़ की कबाड़ के गोदाम में काम करता था। इसकी उम्र 50 वर्ष बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस की टीम इस मामले में जांच में जुट गई है। एएसपी प्रवीण धीमान ने भी घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, ब्लास्ट कैसे हुआ है इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बताया जा रहा है कि कबाड़ के गोदाम में यह मजदूर काम कर रहा था, उसी दौरान यह ब्लास्ट हुआ है।
विनायक ठाकुर। ज्वालामुखी पुलिस थाना ज्वालामुखी के अंतर्गत पुलिस ने गश्त के दौरान ज्वालामुखी स्थित एक निजी होटल ज्वालामुखी में करण कुमार और सुनील कुमार निवासी दशमेश नगर लुधियाना जोकि होटल के कमरे में रह रहे थे, जिनके कब्जे से पुलिस ने तलाशी के दौरान उनसे 6.19 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने दोनों पर धारा 21-61-85 एनडीपीएस और राजेश कुमार राजू फजला निवासी ज्वालामुखी 29-61-85 एनडीपी मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ ज्वालामुखी सुरिंदर धीमान ने बताया कीपुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नरेंद्र डाेगरा। जयसिंहपुर पुलिस थाना पंचरुखी एसएचओ सुभाष शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम ASI मदन लाल के नेतृत्व में रवाना की गई, तो समय करीब 05.20 बजे दिन जब पुलिस टीम व्याडा में मौजूद थी, तो उस समय एक गाड़ी कार-800 (HP53A-6162) रक्कड़ की तरफ से आई, जिसे यातायात चैकिंग हेतू रोका गया, तो गाड़ी में चालक के अलावा गाड़ी में अगली सीट पर एक अन्य व्यक्ति बैठा पाया गया, जो चालक का नाम व पता पूछने पर चालक ने अपना नाम दीपक कुमार उर्फ दीपू पुत्र वद्री प्रसाद निवासी गांव दतल डा. टिक्कर तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम रिंकू उर्फ गौरव पुत्र भाग सिंह निवासी गांव दतल डा. टिक्कर वतलाया जो गाड़ी की तलाशी स्थानीय गवाहो की मौजूदगी में की गई, जाे चालक के साथ अगली सीट पर बैठे व्यक्ति रिंकू के पास एक एदद पीठू बैग वरंग काला ब्रामद हुआ। बैग को खोलकर चैक किया, तो बैद के अंदर एक लिफाफा पोलोथीन वरंग काला पाया गया। लिफाफे को खोल कर चैक किया गया, तो लिफाफे के अंदर काले रंग का मादक पदार्थ चरस वतीनुमा व्रामद हुआ, जिसके बिजली चलित तराजू से तोला गया, तो 412 ग्राम चरस पाई गई, जो रिंकू कुमार पूछने पर बताया कि यह चरस गाड़ी मालिक दीपक कुमार की है, जो चरस व गाड़ी (HP53-6162) को कब्जा पुलिस में लेकर दोनाें आरोपियों के खिलाफ मुकदमा 20.29 ND&PS ACT दर्ज करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ खुफिया तौर पर निगरानी रखी जा रही थी। SHO सुभाष शास्त्री ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है, जो भी लोग इस धंधे में सलिप्त पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध भी शीघ्र कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस बात की पुष्टि DySP पालमपुर गुरवचन सिंह ने की तथा बताया कि नशे के सौदागरों को किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जाएगा। इससे पहले भी पुलिस प्रभारी पंचरुखी ने दिशा निर्देश जारी किए, जिसका सफल परिणाम प्राप्त हुआ
विनायक ठाकुर । देहरा उपमंडल देहरा के अंतर्गत शिकायतकर्ता विरजेश पुत्र मुरलीधर गांव, डाकघर व तह. देहरा स्थाई पता गांव डा व त बुधुआना जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश ने पुलिस थाना देहरा में शिकायत पत्र देकर कहा कि 27 अगस्त को वह कार्य करके देहरा आ रहा था, तो रास्ते मे आशीष कुमार और उसके साथी उमेश कुमार, जो कि स्कूटी (HP36D-8779) पर सवार थे। उन्होंने उसका फोन छीना ओर भाग गए है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि देहरा थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने की है।
तीन दिन के पुलिस रिमांड है आरोपी मनोज कुमार। कांगड़ा कांगड़ा पुलिस ने महिलाओं से छेड़छाड़ करने अश्लील वीडियो भेजने व गाली-गलौज करने वाले मोस्ट वांटेड को नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ प्रदेश के 25 थानों में मामले दर्ज है। पुलिस ने आरोपित को उत्तराखंड के टनकपुर गांव से गिरफ्तार किया है। आरोपित अजय कुमार सिद्धपुर तहसील धर्मशाला का रहने वाला है। थाना प्रभारी कांगड़ा विजय शर्मा ने बताया कि आरोपित हर बार वारदात को अंजाम देने के बाद उत्तराखंड के टनकपुर से नेपाल भाग जाता था और वहां एक दो माह रहने के बाद धर्मशाला लौट आता था। कांगड़ा में कुछ दिन पहले दो बहनों ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने जांच आरंभ की तो आरोपित की लोकेशन उत्तराखंड में मिली थी। उन्होंने बताया कि एसपी कांगड़ा के निर्देश पर एक टीम उत्तराखंड भेजी थी। उत्तराखंड में भी आरोपित लोकेशन बदल रहा था। चार दिन के इंतजार के बाद अजय कुमार उत्तराखंड में नेपाल सीमा के पास टनकपुर गांव में पुलिस के हत्थे चढ़ा। कांगड़ा पुलिस ने आरोपित को शनिवार को कांगड़ा न्यायालय में पेश किया और यहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
चंडीगढ़ से बिलासपुर पहुंचकर युवती ने युवक के घर की थी तलाश फर्स्ट वर्डिक्ट। बिलासपुर बिलासपुर शहर के सिनेमा कॉलोनी में एक 20 वर्षीय युवती ने फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। युवती चंडीगढ़ के सीधे बिलासपुर पहुंची और अपने प्रेमी युवक के घर में जाकर रात को फंदा लगा दिया। वही, मौके पर शनिवार को इसकी सूचना बिलासपुर पुलिस को मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और सारे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार यह युवती पिछले कल वीरवार को शाम के समय चंडीगढ़ से बिलासपुर पहुंची थी और बिलासपुर आने के बाद सीधा सिटी पुलिस के पास गई थी। जहां पर इसने किसी लड़के के घर का पता पूछा था जिसके बाद सिटी पुलिस की टीम ने उस लड़के के घर का पता डुंडने के बाद उसके घर में इसकी सूचना दी थी। जिसके बाद लड़के के पिता वहां आए और बातचीत के बाद इस लड़की को अपने घर ले गए थे। जहां पर रात को इस लड़की ने खुद को वहां फंदा लगा लिया। पुलिस के अनुसार इस लड़की के परिजनों को भी इसकी सूचना दी गई थी जिसके बाद उसका परिवार बिलासपुर पहुंच गया ।घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम ने भी मुआयना किया और लड़की के परिजनों के सामने ही मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। युवती ने लिखा है सुसाइड नोट जानकारी के अनुसार युवती ने मरने से पहले सुसाइड नोट भी लिखा हुआ है। यही नहीं, पुलिस की जांच में यह निकलकर आया है कि लडकी जहां चंडीगढ़ रहती थी, उस कमरे में भी लडकी ने सुसाइड नोट लिखा हुआ था। साथ ही बिलासपुर पहुंचने पर भी उसने युवक के घर सुसाइड नोट प्राप्त हुआ है। हालांकि इस सारे सोसाइद नोट के बारे में अभी तक पुलिस खुलकर मीडिया के सामने नहीं रख रही है। क्या कहते है एसपी उधर, बिलासपुर एसपी एसआर राणा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। मृतक युवती के घर वाले भी बिलासपुर पहुंच चुके हैं। युवती ने मरने से पहले सुसाइड नोट लिखा हुआ है। जिसके आधार पर पूरी जांच की जा रही है पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। यह है मामला जानकारी के अनुसार लड़की उत्तर प्रदेश के लखनऊ की रहने वाली है तथा चंडीगढ़ के आसपास परिवार सहित रहती थी। इस घर का एक लड़का राजस्थान में सहायक प्रोफेसर के पद पर तैनात है जो कुछ वर्ष पहले चंडीगढ़ में रहता था तथा इस लड़की के साथ उसका तालमेल था। लड़की इस लड़के के साथ शादी करना चाहती थी परंतु जिसके लिए घर वाले तैयार ना थे। जानकारी के अनुसार इस लड़की की शादी लड़के से ना होने के कारण ही इसके आत्महत्या करने का अंदेशा पुलिस विभाग कर रहा है।
विनायक ठाकुर। देहरा पुलिस थाना हरिपुर के अंतर्गत पड़ते गांव धार तहसील हरिपुर में एक 25 वर्षीय विवाहिता की दुःखद मौत का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि उक्त महिला द्वारा अपने आप को मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई है। मृतिका की पहचान रोजी पत्नी मुकेश कुमार निवासी गांव व डाकघर धार के रूप में हुई है। जानकारी मिलते ही मोके पर पहुंची हरिपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर टांडा मेडिकल अस्पताल पोस्टमॉर्टम हेतु भेज दिया है। पुलिस परिजनों के बयान भी कलमबद्ध कर रही है। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी हरिपुर नाजिर सिंह ने बताया पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।
आलाेक। कुल्लू कुल्लू पुलिस की एक टीम भुंतर में स्थित राधा-कृष्ण मंदिर की सराएं के कमरें में गुप्त सूचना के आधार पर तलाशी ली और कमरें में ठहरे हरियाणा के दो युवक दीपक मलिक पुत्र पवन निवासी गांव व डाकघर खराऊड तहसील व थाना सापला जिला रोहतक हरियाणा उम्र 26 वर्ष व आशिष सिंघल पुत्र दिलेस सिंघल निवासी गांव व डाकघर खराऊड तहसील व थाना सापला जिला रोहतक हरियाणा उम्र 25 वर्ष के कब्जे से 43 ग्रांम हैरोईन/चिट्टा बरामद किया। दोनों आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना भुंतर में ND&PS Act के तहत अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों के आज माननीय अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड हासिल किया जाएगा। अभियोग के तफ्तीश SI धीरज सैन अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना भुंतर द्वारा अमल में लाई जा रही है।
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर जिला में चरस रखने के मामले में अदालत ने चरस रखने के मामले में ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश हमीरपुर की अदालत ने 5 किलो चरस रखने का आरोप साबित होने पर आरोपियों को 10 वर्ष की सजा सुनाकर एक-एक लाख रुपए का जुर्माने की सजा सुनाई है। आपकों बता दें कि यह चरस को यह मामला 2019 में जिला में बहुचर्चित रहा है। उस वक्त हमीरपुर जिला में यह एनडीपीएस एक्ट के नशे की यह बड़ी खेप बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली थी। वहीं अब अदालत में आरोप साबित होने पर आरोपियों को सजा सुनाई गई है। जिला न्यायवादी कपिल देव शर्मा ने अदालत द्वारा सुनाए गए फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि उपरोक्त केस में 3 मई 2019 को हेड कांस्टेबल नरेश कुमार व अन्य पुलिस कर्मचारियों ने बाईपास रोड पर गुप्त सूचना के आधार पर नाका लगाया था। सुबह के वक्त आरोपी की गाड़ी नंबर एचपी 22 डी 1540 को रोककर तलाशी ली गई। इस वाहन में आरोपी अश्वनी कुमार हमीरपुर वार्ड नंबर सात निवासी और वार्ड-एक निवासी विशाल कुमार सवार थे। गाड़ी में तालाशी के दौरान वाहन से 5.068 किलोग्राम चरस बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। गाड़ी की तलाशी के दौरान डीएसपी हमीरपुर हितेश लखनपाल भी मौके पर मौजूद थे। आपकों बता दें कि जब यह बड़ा मामला पकड़ में आया था, तो इस मामले को लेकर उसमें काफी चर्चा हुई थी। मामले की जांच के बाद पुलिस ने हमीरपुर न्यायालय में चालान पेश किया। केस में अभियोजन पक्ष द्वारा कुल 16 गवाह कोर्ट पेश किए हैं। उन्हीं के आधार पर कोर्ट ने सजा सुनाई है।
विनायक ठाकुर । रक्कड़ शिव की नगरी कालेश्वर महादेव बाजार मे इन दिनों सावन माह के मेले पूरे योवन पर है। यहां सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक शक्तिपीठ प्राचीन कालीनाथ मंदिर में बिराजमान शिवपिंडी के दर्शनों को स्थानीय विभिन्न क्षेत्राें व पंजाब आदि अन्य राज्यों के शिव भक्त यहां भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। ऐसे मे कालेश्वर महादेव बाजार मे प्रसाद आदि की दुकानें सजाकर बैठे कई दुकानदारों आपस मे ही भीड़ना शुरु हो गए हैं। रविवार को ग्राहक को दिए जाने वाले प्रसाद को लेकर आपस मे दो पड़ाेसी दुकानदार महिलाएं की आपस मे गुत्थमगुत्था हो गई। इस हादसे में दोनों महिलाएं जख्मी हुई है, लेकिन एक को सिर बाजू आदि शरीर के हिस्सों में गहरी चोटे आईं है। मामला पुलिस थाना रक्कड़ की शरण में जा पहुंचा है। खबर की पुष्टि करते हुए पुलिस थाना रक्कड़ प्रभारी चिरजीं लाल शर्मा ने कहा कि प्रसाद को लेकर उक्त दोनों महिलाओं में आपसी टकराव हुआ है और यह बाद में मारपीट में बदल गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरु की है।
विनायक ठाकुर । जसवां परागपुर परागपुर विधानसभा के अंतर्गत पड़ती पुलिस चौंकी डाडासीबा के तहत एक 56 वर्षीय महिला द्वारा जहर खाने से उसकी मौत का दुःखद मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक गांव अमंराह डाकघर टिप्परी 56 वर्षीय ऊषा देवी पत्नी धर्म चंद ने गुरुवार को किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जैसे ही उसके परिजनों को इस बात का पता चला, ताे उसकी हालत काफी नाजुक हाे चुकी थी। परिजन महिला को सिविल अस्पताल देहरा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर कर दिया, परंतु टांडा में उक्त महिला की मृत्यु हो गई। इस संबंध में चौकी प्रभारी राजेश द्विवेदी ने बताया महिला का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपा जा रहा है।
पुलिस थाना देहरा के अन्तर्गत एक 21 वर्षीय युवती के साथ बलात्कार की घटना प्रकाश में आई है। उक्त युवती ने थाना में शिकायत की है कि कुछ 3-4 युवकों ने मिलकर उसके साथ गलत काम किया है। मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ देहरा कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गहनता से तफ़्तीष कर रही है। पीड़ित युवती का बयान कलमबद्ध करके युवकों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है।
पठानकोट-भरमौर एनएच मार्ग पर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी मनीष ठाकुर । भरमौर स्टेट नारकोटिक्स क्राईम कंट्रोल यूनिट की टीम ने भरमौर एनएच पर खड़ामुख के पास एक व्यक्ति को 502 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान ओम प्रकाश निवासी ग्राम पंचायत उलांसा तहसील भरमौर जिला चंबा के रूप में हुई है। बहरहाल आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस थाना भरमौर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार स्टेट नारकोटिक्स क्राईम-कंट्रोल फील्ड यूनिट की टीम ने रविवार को भरमौर एनएच पर खड़ामुख टनल के पास नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान एक शख्स वहां से पैदल गुजर रहा था और जब उसने पुलिस टीम को देखा, तो वह हड़बड़ा गया। जिस पर टीम ने शक के आधार पर उसकी तलाशी ली तो, उसके कब्जे से 502 ग्राम चरस बरामद हुई। जिस पर आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना भरमौर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी छानबीन आरंभ कर दी है।
विनायक ठाकुर । ज्वालामुखी पुलिस थाना ज्वालामुखी के अंतर्गत एक गांव में गत 08 जून को एक 18 वर्षीय घर से लापता है, जिसके बाद उसकी रिश्तेदारी व हर जगह तलाश कर ली है, परंतु उक्त युवती का कोई अता-पता नहीं चला है। घरवालों का शक है कि उनकी 18 वर्षीय बेटी का किसी ने अपहरण किया है। पुलिस ने लापता युवती के पिता के बयान पर उक्त युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले की पुष्टि एसएचओ ज्वालामुखी सुरिंद्र धीमान ने कहा कि पुलिस मामले की तफ़्तीश कर रही है।
कानपुर हिंसा में अब तक 50 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। बताया जा रहा है कि शहर प्रशासन ने आरोपियों की 147 अवैध संपत्तियों की पहचान की है। माना जा रहा है कि जल्द ही इनपर बुलडोजर चल सकता है। इसी बीच कानपुर शहर के काजी मौलाना अब्दुल कुद्दूस हादी ने कहा है कि अगर कानपुर में बुलडोजर चला तो लोग कफन बांध करके बाहर निकल आएंगे। दरअसल, कानपुर में मुस्लिम संगठनों ने 3 जून को बंद बुलाया था। मुस्लिम संगठन नूपुर शर्मा के पैंगबर मोहम्मद को लेकर दिए बयान का विरोध कर रहे थे। इस दौरान हिंसा फैल गई थी। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है। पुलिस ने आरोपियों के पोस्टर भी लगाए थे। पुलिस के मुताबिक, इस मामले में अब तक 50 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं, पोस्टर में शामिल 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में से कुछ नाबालिग भी हैं। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर उनकी भूमिका की जांच कर रही है। इसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि कुछ लोगों ने खुद आकर सरेंडर भी किया है। प्रशासन ने 147 इमारतों की पहचान की जहां से पत्थरबाजी की गई थी। बताया जा रहा है कि सीसीटीवी से पहचान होने के बाद इन इमारतों की वैधता की जांच की जाएगी। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।