कुनिहार : जाडली के पास गाड़ी में सवार तीन युवक 2 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार
रंजीत ठाकुर । कुनिहार
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुनिहार पुलिस ने स्कूल जाडली के पास यातायात चैकिंग के लिए नाका लगाया हुआ था। पुलिस नाकाबंदी के समय आने जाने वाले वाहनों को चैक कर रहे थे, तो नाके के दौरान सोलन की तरफ से एक सफेद रंग की वैगनआर गाड़ी आई, जिसे चैक करने के लिए रोका गया, जिसमें तीन युवक बैठे हुए थे। गाड़ी चैक करने पर चालक के साथ वाली सीट पर बैठे युवक के पैरों के नीचे फुट मैट के नीचे तीन फवायल पेपर की पुड़ियां पाई गईं, जिनमें से दो पुड़ियों में दो ग्राम हेरोइन (चिट्टा) पाया गया। पूछने पर एक युवक हाटकोट, एक सायरी व एक युवक ने अपना पता मझोला (जाठिया देवी) बताया। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई की जा रही है। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी कुनिहार अंकुश डोगरा ने की है।