धर्मशाला: तेज रफ्तारी बाइक ने गाड़ी काे मारी टक्कर, मामल दर्ज
( words)
पुलिस थाना धर्मसाला के अंतर्गत आज मोहली मे मानवी रेस्टोरेंट के पास बाइक (HP39E-9023) के चालक तेनजिन छोडिक निवासी राणा हाऊस फरसेटगंज छावनी 339 तहसील धर्मशाला जिला कांगड़ा हि.प्. ने उपरोक्त बाइक को तेज रफ्तारी व लापरवाही से चलाते हुए गाड़ी (T0123-HP-0309A) को टक्कर मार दी, जिस कारण यह घायल हो गया। इस संदर्भ में अभियोग जेर धारा 279, 337 भा.दं.सं. में पंजीकृत पुलिस थाना किया गया है।