इंदाैरा : नूरपुर पुलिस ने 55.82 ग्राम चिट्ठा किया बरामद
मनीष ठाकुर । इंदाैरा
नूरपुर जिला पुलिस की टीम में एसपी अशोक रतन की शिरकत में नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान में महत्वपूर्ण सफलता पाने में कामयाबी पाई है। नूरपुर जिला पुलिस टीम द्वारा नशे के तस्करों पर दोबारा शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई है। उपमंडल इंदौरा की पुलिस थाना डमटाल में छापेमारी के दौरान राजकुमार व सुनीता देवी निवासी गांव वार्ड डाकघर छन्नी तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा के घर से 55.82 ग्राम चिट्ठा व 39400 रुपए की नकदी बरामद की है, जिस पर दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21,29-61-85 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करके दोनों को पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि आरोपी राजकुमार पहले भी नशे के कारोबार में संलिप्त रह चुका है तथा पुलिस थाना त्रिकूटा नगर जम्मू में एनडीपीएस एक्ट के अभियोग के चलते वर्ष 2019 में अम्कला जेल जम्मू में बंद था। आरोपी राज कुमार 03.01.2023 कोई मेडिकल ग्राउंड पर एक महीने की अंतरिम जमानत पर रिहा होकर आया था, वह दोबारा नशे का कारोबार कर रहा है। नूरपुर पुलिस ने नाशे के अवैध कारोबार की सूचना मिलते ही आरोपी राजकुमार के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई आरंभ कर दी है। पुलिस जिला नुरपुर के अधीक्षक अशोक रतन का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है, देर शाम पुलिस रिमांड के लिए इसको पेश किया जाएगा।