देहरा में स्कूटी सवार ने राह चलते युवक के हाथ से छीना फोन, मामला दर्ज
( words)
विनायक ठाकुर । देहरा
उपमंडल देहरा के अंतर्गत शिकायतकर्ता विरजेश पुत्र मुरलीधर गांव, डाकघर व तह. देहरा स्थाई पता गांव डा व त बुधुआना जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश ने पुलिस थाना देहरा में शिकायत पत्र देकर कहा कि 27 अगस्त को वह कार्य करके देहरा आ रहा था, तो रास्ते मे आशीष कुमार और उसके साथी उमेश कुमार, जो कि स्कूटी (HP36D-8779) पर सवार थे। उन्होंने उसका फोन छीना ओर भाग गए है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि देहरा थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने की है।