कांगड़ा : गग्गल चौक पर लाेगाें ने डेड बॉडी के साथ मंडी-पठानकोट मार्ग किया जाम, माैके पर प्रशासन
तिलक राज। कांगड़ा
बीती 22 जनवरी काे गग्गल चौक पर पठानकोट मार्ग पर एक अज्ञात चाेपहिया वाहन द्वारा गग्गल निवासी सतपाल तलवाड़ (45) को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था और वाहन चालक माैके से फरार हाे गया था। गंभीर हालत में सतपाल काे टांडा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था, वहां पर उनका उपचार चल रहा था, लेकिन घावाें के ताव काे सहते हुआ सतपाल ने 25 जनवरी काे देर शाम टांडा मेडिकल कॉलेज में दम ताेड़ दिया। परिजनाें द्वारा पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई गई थी, पर काेई उचित कार्रवाई नहीं हाेने पर परिजनाें और ग्रामीणाें ने आज गगल चाैक पर डेड बॉडी से साथ प्रदर्शन कर एनएच मंडी-पठानकाेट जाम कर दिया। लाेगाें का आराेप है कि लगभग चार दिन हाेने के बावजूद भी पुलिस काेई कार्रवाई नहीं कर पाई है और न ही फरार चालक का पता लगा पाई है।
घटना का पता चलते ही माैके पर एसडीएम कांगड़ा नवीन तंबर, डीएसपी कांगड़ा मदन धीमान, एसपी हितेश लखनपाल, एसएचओ विजय कुमार और कई बड़े अधिकारी माैके पर माैजूद रहे। उन्हाेंने पीड़ित परिवार काे अश्वासन दिया कि आराेपी काे जल्द से जल्द पकड़ कर कार्रवाई की जाएगी और उन्हाेंने कहा कि पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी। इस अश्वासन के बाद ही लाेगाें काे एनएच मंडी-पठानकाेट काे बहाल किया। पंचायत गग्गल की प्रधान रेणु पठानिया तथा उप प्रधान भवनेश चड्ढा ने भी जिला प्रशासन से मांग की है कि दिहाड़ी लगाकर परिवार चला रहे सतपाल के परिवार काे अधिक से अधिक आर्थिक सहायता प्रदान की जाए