देहरा : 2 दिन से गायब व्यक्ति का मंडेली स्थित कुएं में मिला शव
( words)
विनायक ठाकुर । देहरा
उपमंडल देहरा के अंतर्गत पड़ते गांव मंडेली जरियाडा में रविवार को एक 44 व्यक्ति का शव एक कुएं से मिलने का मामला प्रकाश में आया है। बताते चलें कि 2 दिन पहले घर से गायब उक्त व्यक्ति का शव उसके घर से मात्र 50 मीटर दूर स्थित एक कुएं में मिला है। मृतक की पहचान सुरिंदर कुमार सुपुत्र धर्म चंद के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी देहरा विशाल वर्मा ने कहा पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।