कुल्लू पुलिस की विशेष अन्वेषण शाखा की एक टीम ने सदर कुल्लू थाना के अंतर्गत आने वाले प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कसोल में एक सन एंड बीम होटल मे मुखबिर से सूचना मिलने पर दबिश देकर होटल के कमरा नंबर दो सौ एक से होटल के संचालक को 7.77 ग्राम चिट्टे की खेप और 47000 रुपए नकदी के साथ पकड़ा है l जानकारी के अनुसार विशेष अन्वेषण शाखा की एक टीम मुखर से सूचना मिलने के उपरांत प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कसोल में एक होटल पर रेड करने गई और वहां पर एक कमरे में रेड करके होटल के संचालक से 7.77 ग्राम चिट्टा तथा 47 हजार रूपये नगदी बरामद की है। आरोपी पहले भी हेरोइन के मामलों में गिरफ्तार हो चुका है और भुंतर तथा कसोल् का जाना माना स्मगलर हैI आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की पहचान शिवा शर्मा पुत्र संजय शर्मा, निवासी भूंतर व संचालक होटल सन एंड बीम, कसोल कुल्लू के रूप में हुई है l
जिला पुलिस कुल्लू नशा तस्करों को बक्शने के मूड में बिलकुल नहीं है। नशा तस्करों को पकड़ने में कुल्लू पुलिस को लगातार सफलता मिल रही हैं। बाहरी राज्यों से चिट्टे की खेप लेकर जिला में पहुंच रहे तस्करों को जहां लगातार कुल्लू पुलिस दबोच रही है, वहीं पिछले 3 दिनों में कुल्लू पुलिस ने विभिन्न मामलों में 8 लोगों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार विशेष अन्वेषण शाखा की एक टीम ने सदर थाना के अंतर्गत बस स्टैंड कुल्लू के नजदीक सरवरी में मुखबिर से सूचना मिलने पर एक युवक से 70 ग्राम हेरोइन बरामद की है। बताया जा रहा है कि विशेष अन्वेषण शाखा की एक टीम सुबह के समय सदर थाना के क्षेत्र में पेट्रोलिंग पर थी। इस दौरान पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली कि सरवरी में एक व्यक्ति ऑटो में सवार होकर आ रहा है। जिसके पास भारी मात्रा में चिट्टा है। लिहाजा पुलिस की टीम ने सूचना के अधार पर तुरंत ऑटो में सवार युवक को रोका और उसकी व उसके सामान की तलाशी ली। पुलिस को युवक के बैग से 70 ग्राम हेरोइन की एक बडी खेप मिली है। एसपी कुल्लू गुर देव शर्मा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि यह खेप सरवरी के ही एक स्मग्लर तक ले जाई जा रही थी। जिसका पता किया जा रहा है जो इलाका छोड़ कर भाग गया है। हेरोइन लाने वाले रोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान प्रबल शर्मा पुत्र मस्त राम शर्मा निवासी 131 आचार्य निवास, सुल्तानपुर, कुल्लू, उम्र 28 वर्ष के रूप में हुई है।
मोहाली में शनिवार को दिनदहाड़े सेक्टर 71 की मार्केट में यूथ अकाली दल के राष्ट्रीय महासचिव विक्की मिडूखेड़ा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं गोलियों की आवाज से मार्केट में दहशत फैल गई। जानकारी के अनुसार, आई-20 कार में सवार होकर आए चार युवकों ने मार्केट में विक्की को घेर लिया और फायरिंग कर दी। इसके बाद जान बचाने के लिए विक्की भागने लगा। आरोपियों ने उसका पीछा किया। वह अपने घर की तरफ भाग रहा था लेकिन आगे एक पार्क था। विक्की ने पार्क की दीवार पर चढ़ने की कोशिश कि लेकिन आरोपियों ने विक्की पर गोलियों कि बरसात कर। विक्की को आठ गोलिया लगी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
जिला कुल्लू पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाया है। इसी के तहत पुलिस ने शीशामाटी में एक एचआर नंबर की होंडा सिटी कार से 117 ग्राम हेरोइन बरामद कर दो युवक और एक युवती को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान 41 वर्षीय विकास हुड्डा निवासी खरखोल जिला सोनीपत हरियाणा, 31 वर्षीय विक्रम दाहिया पुत्र सतवीर सिंह निवासी हलालपुर जिला सोनीपत तहसील खरखोडा हरियाणा, 22 वर्षीय सुष्मिता निवासी छबि चिराग मालवीया नगर नई दिल्ली दक्षिण के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि कुल्लू में हेरोइन की बड़ी तस्करी हो रही है। इसी आधार पर पुलिस की एक विशेष टीम ने शीशामाटी में नाकाबंदी कर रखी थी। पुलिस ने इस दौरान एक होंडा सिटी कार नंबर एचआर 06एन-0010 को तलाशी के लिए रोका। तलाशी लेने पर उसमें 117 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। कार में दो लोग और एक युवती सवार थी। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर छानबीन करनी आरंभ कर दी है। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों से117 ग्राम हेरोइन बरामद की गयी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जिला कुल्लू का हाथी थान में पुलिस की टीम ने 52 ग्राम हेरोइन के साथ 2 युवको व 2 युवतियों को गिरफ्तार किया है। आरोपिययों से चिट्टा बरामद कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू पुलिस की विशेष अन्वेषण शाखा की एक टीम भुंतर थाना के अंतर्गत पेट्रोलिंग व नाका बंदी के लिए मौजूद थी। इस दौरान एक मुखबिर से गाड़ी में चिट्टा लेकर आने की सूचना मिलने पर हाथीथान मे नाका लगाकर उक्त गाड़ी को रोक कर गाड़ी की चेकिंग की गई। इस दौरान गाड़ी मे छुपाई हेरोइन की एक बडी खेप बरामद की गई। आरोपीयों ने यह हेरोइन किस से खरीद की और किसको बेचने जा रहा थे, इस बारे में आरोपियों से पूछताछ चल रही है। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना में प्रयोग की गई कार को भी जब्त कर लिया गया है। इन आरोपियों में मुख्य आरोपी कालू राम है जिसके बारे पहले भी कई बार सूचना मिल रही थी। परंतु उक्त कालू राम शातिराना तरीके से इस धनदे को अंजाम दे रहा था और पुलिस की पकड़ मे नही आ रहा था। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान कालू राम, देव राज, युवती आशु ठाकुर व सपना शर्मा के रूप में हुई है।
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के चौपाल के नेरवा इलाके में मासूम के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है। अढ़ाई साल की मासूम के साथ हैवानियत की गई है। आरोप नाबालिग पर लगा है। आरोपी 17 साल का है और दसवीं कक्षा का छात्र है। पीड़िता की मां की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है और पुलिस ने आरोपी को भी हिरासत में ले लिया है। शिमला के एसपी मोहित चावला ने मामला दर्ज होने और गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मामले की तफ्तीश जारी है। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। फिलहाल, बच्ची की हालत खतरे से बाहर बताई जा रह है। इस घटना से पूरे चौपाल इलाके में हड़कंप मच गया है। पीड़ित परिवार नेरवा क्षेत्र का रहने वाला है।
हिमाचल प्रदेश में नशा माफिया अनलॉक के दौरान काफी सक्रिय हो गया है। जिला कुल्लू पुलिस ने मंगलवार को दो युवकों से एक किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों की पहचान 22 वर्षीय ज्ञान प्रकाश पुत्र खेख राम निवासी कोट न्यूली जिला कुल्लू 24 वर्षीय मितेश ठाकुर निवासी रोगी जिला कुल्लू के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम बुधवार को खराहल क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान दो व्यक्तियों को संदेह के आधार पर रोककर चेक किया तो उनके पास से एक कैरी बैग के अंदर से एक किलो चरस बरामद हुई है। आरोपितों ने यह चरस किस से खरीद की और किसको बेचने जा रहा थे। इसके बारे में पूछताछ की जा रही है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव सिंह ने बताया कि दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज का जांच की जा रही है।
कोरोना काल में भी प्रदेश में नशा तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं। नशा तस्कर लगातार गतिविधियों को अंजाम दे रहे है। ऐसा ही मामला प्रदेश में वीरवार को जिला कुल्लू से सामने आया है। दरसल जिला कुल्लू के मणिकर्ण से भुंतर की ओर रही एक टैक्सी में मुंबई के एक युवक को एक किलो 259 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार कर लिया है। युवक की पहचान 20 वर्षीय मुहम्मद अली सयद निवासी गुरदर्शन सोसायटी लोखंडवाला अंधेरी वेस्ट मुंबई महाराष्ट्र के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक वीरवार को रात करीब पौने एक बजे सिंयुड में पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान मणिकर्ण से भुंतर की ओर एक टैक्सी आई। पुलिस ने तलाशी के लिए रोका, इस पर युवक घबरा गया और पुलिस को शक हुआ। इसी आधार पर पुलिस ने तलाशी की तो युवक के कब्जे से एक किलो 259 ग्राम चरस बरामद कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने की है। उन्होंने कहा कि चरस कहां से लाई और कहां ले जाई जा रही थी इसकी जांच की जा रही है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने गुरुवार को पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा के मुंबई स्थित आवास पर छापेमारी की। एंटीलिया बम मामले में प्रदीप शर्मा से पूछताछ की गई। एनआईए अधिकारियों द्वारा प्रदीप शर्मा के आवास की तलाशी भी लगी गई। कई घंटों की पूछताछ के बाद प्रदीप शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया। मुंबई पुलिस के पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा के घर पर सुबह-सुबह एनआईए की टीम पहुंची। एनआईए की टीम जेबी नगर इलाके के अंधेरी स्थित प्रदीप शर्मा के घर पर घंटों तलाशी लेती रही। प्रदीप शर्मा को सचिन वाज़े का मेंटर भी कहा जाता है।उससे पहले एनआईए ने पूछताछ की थी। फिलहाल प्रदीप शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कोविड कर्फ्यू के दौरान बेशक सारा प्रदेश थम गया है। लेकिन नशा माफिया बेरोकटोक अपना काम कर रहा है। नशा माफिया नशे की खेप को एक कोने से दूसरे कोने तक पहुंचाने में लगा हुआ है। थाना हरोली के तहत गांव बाथड़ी के निकट टोल टैक्स बैरियर के पास हरोली पुलिस ने गश्त के दौरान दो युवकों से 4.40 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। जानकारी के अनुसार पुलिस रूटीन चेकिंग कर रही थी तो एक वाहन चालक को चेकिंग के लिए रोका गया तो वो घबरा गया। पुलिस ने शक के आधार पर जब गहनता से जांच की गई तो तलाशी के दौरान आरोपितों के पास से चिट्टा बरामद किया गया। पुलिस ने गौरव पुत्र निवासी भडोलिया खुर्द व अरुण दुबे निवासी मलाहत को गिरफ्तार करके एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एसपी ऊना अर्जित सेन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि नशा माफिया के खिलाफ कारवाई लगातार जारी रहेगी।
पुलिस थाना घुमारवीं के तहत गांव अंदरोली डाकघर छत में जहरीला पदार्थ निगलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान शक्ति सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है की शक्ति सिंह ने गलती से कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया। जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो परिजन उसे बरठीं स्थित अस्पताल लेकर आए। उसके बाद उसे आइजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया। जहां उसकी मृत्यु हो गई। डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।
पुलिस थाना भवारना की टीम ने मंगलवार को गश्त के दौरान परौर के जंगल में दो व्यक्तियों से 1 किलो 212 ग्राम चरस बरामद की है। भवारना पुलिस इलाके में गश्त कर रही थी। इस दौरान परौर के समीप जंगल में दो व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में देखा। पूछताछ के दौरान दोनों संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। पुलिस ने जब उनके बैग की तलाश ली तो चरस बरामद हुई। पुलिस ने 34 वर्षीय रामलाल व 40 वर्षीय श्याम ¨सह निवासी पद्धर जिला मंडी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। डीएसपी अमित कुमार शर्मा ने बताया कि नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ छेड़ा गया अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।
कुल्लू: दिनदहाड़े बैंक में चोरी करते पकड़े चोर, भागते हुए चोरों ने एक व्यक्ति पर किया जानलेवा हमला
जिला कुल्लू में सुबह ही सनसनीखेज वारदात सामने आई। कुल्लू के पतलीकूल क्षेत्र के दवाड़ा स्थित ग्रामीण बैंक शाखा में चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया। हालांकि चोर चोरी करने में सफल नहीं हो पाए और स्थानीय लोगों ने चोरों को पकड़ लिया। चोरी करते हुए जब एक व्यक्ति ने उन्हें देख लिया तो शातिरों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। शोर मचाने पर चाेर व्यक्ति को छोड़कर वहां से भाग निकले, लेकिन लोगों ने उन्हें दबोच लिया। बताया जा रहा है बैंक में नौ लाख 97 हजार की नकदी मौजूद थी। जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह दवाड़ा के पास सैर करने निकले स्थानीय निवासी हरि सिंह ठाकुर सैर के लिए निकले थे तो उन्होंने बैंक के अंदर लोग कुछ हरकत करते हुए पाए। उन्होंने नजदीक जाकर देखा तो देखा बैंक के पास कुछ लोग चोरी करने का प्रयास कर रहे थे। इस पर शोर मचाना शुरू किया। शोर मचाने पर चोरों ने भागने का प्रयास किया। इस दौरान दो लोगों ने हरी सिंह ठाकुर पर भी हमला कर दिया। इस हमले में हरी सिंह के बाजू में चोटें आई हैं। इसके बाद स्थानीय लेाग आए और चोरों को पकड़ लिया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि दोनों स्थानीय निवासी हैं। चोरों ने साथ लगती वेल्डिंग की दुकान से वेल्डिंग सेट व अन्य औजार चोरी करने के लिए लाए थे। उधर मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि अभी जांच चल रही है।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में भुंतर पुलिस की टीम ने बाजौरा में नाकबंदी के दौरान दो किलो 605 ग्राम चरस बरामद की है। गुरुवार को सुबह पुलिस द्वारा एक वाहन को तलाशी के लिए रोका गया था। इस दौरान वाहन से चरस की खेप बरामद हुई। भुंतर से औट की तरफ जा रही टैक्सी में बैठे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार भुंतर पुलिस बजौरा में कोरोना काल में सभी आने-जाने वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इस दौरान भुंतर की तरफ से आ रही टैक्सी को भी पुलिस ने शक के आधार पर रोका तो अंदर बैठा युवक पुलिस को देखकर घबरा गया। शक होने पर पुलिस ने जब तलाशी ली तो गाड़ी से चरस मिली। पुलिस ने चरस को कब्जे में लेकर युवक को भी एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्जकर गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि लिंक रोड बेहराम बाग नव शक्ति नगर मुंबई जोगेश्वरी पश्चिम के 20 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है।
हिमाचल प्रदेश के बहुचर्चित गुड़िया दुष्कर्म और हत्याकांड मामले में दोषी की सजा पर सुनवाई कोरोना कर्फ्यू के चलते अब दोबारा 8 जून तक टल गई है। शिमला जिले के कोटखाई में साल 2017 में हुए गुड़िया दुष्कर्म व हत्याकांड में सीबीआई की ओर से पेश चालान में दोषी साबित हुए चरानी अनिल उर्फ नीलू को जिला शिमला की विशेष अदालत ने 28 अप्रैल को दोषी करार दिया था। जिस पर दोषी को कोरोना कर्फ्यू की बंदिशों के चलते न्यायालय लाना मुश्किल है। आज फिर से इस मामले में सुनवाई को 8 जून तक टाल दिया गया है। बता दें कि 4 जुलाई, 2017 को शिमला जिले के कोटखाई की एक छात्रा स्कूल से लौटते समय लापता हो गई थी। 6 जुलाई को कोटखाई के तांदी के जंगल में पीड़िता का शव मिला। जांच में पाया गया कि छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी।
14 हजार करोड़ के बैंक घोटालेबाज़ और भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को डोमिनिका में कोई राहत नहीं मिली है। तीन घंटे लंबी चली सुनवाई के बाद डोमेनिका कोर्ट ने मेहुल की जमानत अर्जी खारिज कर दी। मजिस्ट्रेट के सामने पेशी के दौरान चोकसी ने डोमेनिका में अवैध घुसपैठ के आरोपों को पूरी तरह नकार दिया। अब इस मामले में अगली सुनवाई 14 जून को होगी। चोकसी व्हीलचेयर पर बैठकर मजिस्ट्रेट के सामने पहुंचा था। प्रत्यार्पण करने के मामले में आज डोमिनिका की हाई कोर्ट में फिर सुनवाई होगी। कोर्ट मेहुल के भारत प्रत्यर्पण का फैसला सुना सकता है। डोमिनिका की हाई कोर्ट की न्यायाधीश बर्नी स्टीफेंसन ने चोकसी की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर करीब तीन घंटे तक सुनवाई करने के बाद उसे मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किए जाने का आदेश जारी किया था। चोकसी ने दावा किया था कि उसे एंटीगुआ एंड बारबुडा से अपहरण कर जबरन कैरीबियाई द्वीप देश में लाया गया। बता दें कि चोकसी 23 मई को एंटीगुआ से रहस्यमय तरीके से लापता हो गया था, जहां वह 2018 से एक नागरिक के रूप में रह रहा था। उसे पड़ोसी डोमिनिका में अवैध रूप से प्रवेश करने पर हिरासत में लिया गया था। वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ संभवत: कथित रोमांटिक तरीके से भागा था। उसकी गर्लफ्रेंड को लेकर बड़ी अफवाह है। हालांकि चौकसी की पत्नी प्रीति ने कहा कि जिस महिला की चर्चा की जा रही है, वह उनके पति की गर्लफ्रेंड नहीं है। प्रीति के अनुसार महिला चोकसी की परिचित थी और वह उसके साथ घूमने जाती थी। उन्होंने कहा कि चोकसी को भारतीय जैसे दिखने वाले लोगों एवं एंटीगुआई लोगों ने उस समय अगवा किया जब वह उस महिला से मिलने गए थे।
कोरोना कर्फ्यू के दौरान भी प्रदेश नशे का कारोबार जारी है। लेकिन प्रशासन भी लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कसे हुए है। हिमाचल के कुल्लू के मणिकर्ण में पुलिस ने सफलता प्राप्त करते हुए 9 किलो चरस की खेप पकड़ी है। इसके साथ ही पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।मणिकर्ण थाने में रविवार को एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 और 25 के तहत इस मामले में केस दर्ज किया गया है। मणिकर्ण थाने की पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान एक मारुति वैन पर शक होने के चलते उसे रोका, तब उन्होंने उस वाहन से 9.099 किलोग्राम चरस बरामद की। इसके साथ ही कार में बैठे दो लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान चालक धरम सिंह(49) निवासी दुनखरा, कुल्लू और शेर सिंह ऊर्फ शेर बहादुर(59) निवासी दुनखरा, कुल्लू के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।