कुल्लू में चरस समेत दो युवक गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश में नशा माफिया अनलॉक के दौरान काफी सक्रिय हो गया है। जिला कुल्लू पुलिस ने मंगलवार को दो युवकों से एक किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों की पहचान 22 वर्षीय ज्ञान प्रकाश पुत्र खेख राम निवासी कोट न्यूली जिला कुल्लू 24 वर्षीय मितेश ठाकुर निवासी रोगी जिला कुल्लू के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम बुधवार को खराहल क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान दो व्यक्तियों को संदेह के आधार पर रोककर चेक किया तो उनके पास से एक कैरी बैग के अंदर से एक किलो चरस बरामद हुई है। आरोपितों ने यह चरस किस से खरीद की और किसको बेचने जा रहा थे। इसके बारे में पूछताछ की जा रही है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव सिंह ने बताया कि दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज का जांच की जा रही है।