कुल्लू : मनाली से दिल्ली जा रही वॉल्वो बस में 12 ग्राम हेरोइन के साथ युवक गिरफ्तार
( words)
जिला कुल्लू की विशेष अन्वेषण शाखा की टीम लगातार नशा तस्करों शिकंजा कैसे हुए है। पिछली रात को एक रूटीन चैकिंग के दौरान वॉल्वो बस में बैठे एक युवक से उसके पिट्ठू बैग के अंदर से 12 ग्राम चिट्टे की खेप पकड़ी गई है। युवक बाहरी राज्य दिल्ली का रहने वाला है, जो मनाली से दिल्ली जा रहा था।आरोपी की पहचान गोपाल पुत्र श्रीराम जीव, गाँव नांगली जालिब, जनकपुरी, नईदिल्ली उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई है। व्यक्ति ने यह खेप कहा से लाई व कहाँ बेची है इस बारे में पूछताछ जारी है।पुलिस अधीक्षक कुल्लू ने बताया कि ज़िला कुल्लू पुलिस टीम नशे के तस्करों के हर ठिकाने तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। किसी भी नशा तस्कर को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जायेगा।