ज्वालामुखी पुलिस ने ठेहड़ा में युवक से पकड़ा 02.27 ग्राम चिट्टा
( words)
विनायक ठाकुर । ज्वालामुखी
पुलिस थाना ज्वालामुखी के अंतर्गत पुलिस ने ठेहड़ा के समीप गश्त के दौरान एक व्यक्ति से 02.27 ग्राम चिट्टा बरामद करने की सूचना प्रकाश में आई है। बताते चलें आरोपी की पहचान विक्की सपुत्र कृष्ण चंद निवासी भदरोल, डाकघर सेरा, तहसील नादौन, जिला हमीरपुर के रूप में हुई है बताया जा रहा है। उक्त युवक उस स्थान से पैदल जा रहा था, जिसकी पुलिस ने शक के आधार पर तलाशी के दौरान मौके पर 02.27 ग्राम हीरोइन/चिट्टा बरामद किया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी ज्वालामुखी चंद्र पाल ने बताया पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।