ऊना : कबाड़ के गोदाम में हुआ ब्लास्ट ,एक मजदूर की हुई मौत
एएसपी प्रवीण पहुंचे मौके पर, जांच में जुटी पुलिस
शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा अस्पताल
ममता भनाेट। ऊना
ऊना सदर थाना के तहत झलेड़ा में कबाड़ के गोदाम में काम करते मजदूर की अज्ञात वस्तु से हुए ब्लास्ट से मौत हो गई है। ब्लास्ट की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के मकान भी हिल गए, यहां काम कर रहे मजदूर को ब्लास्ट ने अपनी चपेट में ले लिया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ब्लास्ट की आवाज सुनते ही लोग घरों से बाहर निकल आए और कबाड़ के गोदाम की ओर भाग गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। एसएचओ ऊना संजीव कुमार पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे, शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेजा गया है। वहीं, पुलिस की टीम ने कबाड़ के गोदाम के मालिक से पूछताछ भी की प्रारंभिक। फिलहाल मामले में पुलिस जहां पड़ताल कर रही है। वहीं, क्षेत्रीय अस्पताल में मृतक मजदूर के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को पूर्ण किया जा रहा है।
मृतक की पहचान राजेंद्र कुमार निवासी झलेड़ा के रूप में हुई है। रजिंदर कुमार दिव्यांग बताया जाता है और बैठकर ही कबाड़ की कबाड़ के गोदाम में काम करता था। इसकी उम्र 50 वर्ष बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस की टीम इस मामले में जांच में जुट गई है। एएसपी प्रवीण धीमान ने भी घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, ब्लास्ट कैसे हुआ है इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बताया जा रहा है कि कबाड़ के गोदाम में यह मजदूर काम कर रहा था, उसी दौरान यह ब्लास्ट हुआ है।