रक्कड़ : चमुखा में पेराफीट से टकराई स्कूटी, एक घायल
( words)
विनायक ठाकुर। रक्कड़
पुलिस थाना रक्कड़ के अंतर्गत चामुखा के पास एक स्कूटी (HP55B-5250) रक्कड़ की तरफ से आ रही थी, जिस पर दाे युवक सवार थे। गांव चामुखा के पास स्कूटी चालक बस को ओवरटेक करने लगा, जिससे स्कूटी अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकरा गई। बताया जा रहा है कि स्कूटी चालक मौके से भाग गया तथा स्थानीय लोगों द्वारा स्कूटी के पीछे बैठे घायल युवक को एम्बूलेंस के माध्यम से उपचार के लिए नादौन अस्पताल भेजा गया। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी रक्कड़ गुरदेव सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शूरू कर दी है।