धर्मशाला : 5.94 ग्राम हैरोईन/चिट्टा के साथ एक गिरफ्तार, मामला दर्ज
( words)
शिवांशु शुक्ला। धर्मशाला
पुलिस थाना धर्मशाला में दिनांक 27 फरवरी को सुधेड़ पुल (घरोह) में मोटरसाईकिल (HP-54D-2624) के चालक संसार सिंह निवासी भदेला डाकघर हार तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा (हि.प्र.) से 5.94 ग्राम हैरोईन/चिट्टा बरामद किया है। इस संदर्भ में अभियोग जेर धारा 21, 25-61-85 स्वापक औषधी एवं मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम में पंजीकृत पुलिस थाना किया गया है। मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से दी गई।