देहरा : डाडासीबा पुलिस ने राहगीर से 7 बोतल देसी शराब पकड़ी
( words)
विनायक ठाकुर । डाडासीबा
पुलिस चौकी डाडासीबा के तहत बलघार मोड़ पर एक राहगीर बोरी लेकर जा रहा था, तो पुलिस को देखकर घबरा गया, जब पुलिस ने बोरी को खोल कर देखा, तो बोरी के अंदर 7 बोतल देसी शराब थी। व्यक्ति कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। पुलिस गश्त के दौरान शराब देसी मार्का संतरा बरामद की है। मामले की पुष्टि करते हुए डाडा सीबा चौकी प्रभारी सुरजीत सिंह पटियाल ने बताया की पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस मामले की गहनता से तफ़्तीष कर रही है।