इंदाैरा : महादेव मंदिर हरनोटा में पीतल और चांदी के नाग हुए चाेरी, मामला दर्ज
मनीष ठाकुर। इंदौरा
पुलिस थाना जवाली के अंतर्गत हरनोटा रेलवे फाटक के पास वने शिव मंदिर में चोरों ने मंदिर में चोरी करके बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। मंदिर प्रबंधक अमर सिंह ने पुलिस थाना जवाली में शिकायत दर्ज करवाई है कि उनके चाचा मोहन सिंह जब शुक्रवार सुबह आठ बजे सागर महादेव मंदिर हरनोटा में पूजा-अर्चना के लिए गए, तो उन्हें अन्य व्यक्ति ने मंदिर का दरवाजा खुला होने की सूचना दी। इसी बीच चाचा मोहन सिंह ने देखा कि लगभग 9 किलो का पीतल का नाग, 250 से 300 ग्राम के बीच चांदी का नाग, पीतल की एक बाल्टी मंदिर से गायब थी। इसी दौरान चाचा मोहन सिंह ने उन्हें फोन द्वारा उपरोक्त सामान के मंदिर से गायब होने की सूचना दी। अमर सिंह ने इस बाबत पुलिस थाना जवाली में शिकायत दर्ज करवा दी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर अपनी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी जवाली सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि पुलिस के पास शिकायत आई है तथा पुलिस मौके पर गई है। फिलहाल पुलिस छानबीन कर रही है।