रक्कड़ : जातिसूचक शब्द व मारपीट करने पर आठ लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज
विनायक ठाकुर। रक्कड़
रक्कड़ के तहत नजदीकी पंचायत सरड डोगरी में मारपीट व जातिसूचक शब्द कहने का मामला दर्ज किया। जानकारी के अनुसार जैसी राम ग्राम पंचायत सरड डोगरी से अपने परिवार सहित घर पर रह रहा था। तभी 8 व्यक्तियों ने रात को जैसी के घर पर जाकर हमला कर दिया। उनके मकान पर पत्थरों से हमला किया ओर गाली-गलौज कर जाती सूचक शब्द बोले तभी उसके बेटे तीर्थ राम पुलिस थाना रक्कड़ को भी सुचित किया। माैके पर थाना प्रभारी चिरन्जी लाल अपनी टीम सहित मौके पर पहुंच कर इन आठ शरारती लोगो के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया। डीएसपी ज्वालामुखी चन्द्रपाल ने पुष्टि करते हुए बताया कि बीती देर रात शिकायतकर्ता जैसी राम पुत्र लाल चन्द निवासी गांव सरड डोगरी के स्थानीय करीव आठ व्यक्तियों के खिलाफ मारपीट जान से मारने, जाति सूचक शब्द कहने का मामला दर्ज किया है।