जसवां परागपुर : 56 वर्षीय महिला की निगलने से जहर हुई मौत
विनायक ठाकुर । जसवां परागपुर
परागपुर विधानसभा के अंतर्गत पड़ती पुलिस चौंकी डाडासीबा के तहत एक 56 वर्षीय महिला द्वारा जहर खाने से उसकी मौत का दुःखद मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक गांव अमंराह डाकघर टिप्परी 56 वर्षीय ऊषा देवी पत्नी धर्म चंद ने गुरुवार को किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जैसे ही उसके परिजनों को इस बात का पता चला, ताे उसकी हालत काफी नाजुक हाे चुकी थी। परिजन महिला को सिविल अस्पताल देहरा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर कर दिया, परंतु टांडा में उक्त महिला की मृत्यु हो गई। इस संबंध में चौकी प्रभारी राजेश द्विवेदी ने बताया महिला का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपा जा रहा है।