इंदाैरा : नारकोटिक्स टीम ने चिट्टे के साथ महिला को किया गिरफ्तार
मनीष ठाकुर। इंदौरा
नारकोटिक्स टीम द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान दम ताल एरिया के संघेड पुल के पास महिला को 3.78 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया । मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी नूरपुर सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि गुप्त जानकारी के अनुसार बताया गया था कि क्षेत्र में महिला अवैध रूप से नशे का कारोबार कर रही है। नारकोटिक्स टीम द्वारा जब मामले की छानबीन की गई, तो जानकारी सही पाई गई। महिला की पहचान प्रीति देवी पत्नी राजेंद्र कुमार गांव चक्क नगलिया डाकघर कल रोड़ी तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा, जिसकी उम्र 30 वर्ष है के रूप में पाई गई। सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि उसका पति एनडीपीएस एक्ट के केस में पहले से ही जेल में है। महिला को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।