इंदाैरा : युवक चिट्टे की खेप व 8200 रुपए ड्रग्स मनी के साथ गिरफ्तार
मनीष ठाकुर। इंदाैरा
पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा के अंतर्गत नारकोटिक्स सैल की टीम ने तमोता गांव में एक घर मे सर्च के दौरान एक युवक को चिट्टे की खेप व ड्रग्स मनी सहित काबू किया है। जानकारी देते हुए डीएसपी नूरपुर सुरिंद्र शर्मा ने बताया कि आज पुलिस को सूचना मिली की मिलवां पंचायत के गांव तमोता में एक युवक अपने ही घर में नशा बेचने का कारोबार कर रहा है, जिस पर कार्रवाई करते हुए आज बाद दोपहर नारकोटिक्स सैल की टीम के प्रभारी हामिद मुहम्मद व मुख्य आरक्षी विपन शर्मा की अगवाही में टीम ने तमोता गांव में गुप्त सूचना के आधार पर बताए गए घर में दविश दी और स्थानीय लोंगो की मौजूदगी में घर में सर्च अभियान चलाया।
इस दौरान युवक के घर से चिट्टे की कुल 28 विट, जिसका कुल बजन 3.28 ग्राम व 8200 रुपए ड्रग्स मनी के रूप में बरामद हुए। पकड़े गए आरोपी की पहचान अजय कुमार पुत्र कंश राज निवासी तमोता डाकघर उलेहडिया तहसील व थाना इंदौरा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी से पकड़ी गई नशे की खेप व ड्रग्स मनी को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। डीएसपी नूरपुर सुरिंदर शर्मा ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की है।