कांगड़ा : डाडा सीबा कॉलेज में अभिभावक शिक्षक संघ की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन
बाबा कांशीराम राजकीय महाविद्यालय डाडा सीबा में अभिभावक शिक्षक संघ की नई कार्यकारिणी सत्र 2024-25 का गठन किया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से प्रवीण मांड्याल को प्रेसिडेंट, सुरेश कुमार को वाइस प्रेसिडेंट और अजय सपइया को जॉइंट सेक्रेटरी, प्रो दविंदर सिंह को सेक्रेटरी, आशा देवी, अनुराधा, अंजना, अनु बाला, ईशान ठाकुर, अरिता, पूनम, मोहित को सदस्य बनाया गया। महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य जतिंदर कुमार ने नव गठित अभिभावक शिक्षक संघ की कार्यकारिणी के सदस्यो को बधाई देते हुए महाविद्यालय के विकासात्मक कार्यों तथा विद्यार्थियों से जुड़े हुए विषयों पर यथासंभव सहयोग देने का आग्रह किया। इस अवसर पर प्रो.राम पाल, शीतल देवी, पलक और महाविद्यालय सहायक पुस्तकल्याधक्ष अंजना उपस्थित रहे।