डाडासीबा: गुराला में बाबा भरथरी का दंगल 27 अक्टूबर को होगा आयोजित
डाडा सीबा तहसील के अंतर्गत आने वाले गाँव गुराला में बाबा भरथरी दंगल का 27 अक्टूबर को आगाज होगा। इस दंगल में देश के नामी पहलवान अखाड़े में अपनी कुश्तियों के जौहर दिखाएंगे। इस दंगल के लिए कमेटी ने भी तैयारियां मुक्कमल कर ली हैं। बाबा भरथरी दंगल कमेटी गुराला के प्रधान बलविंदर सिंह (बिटू) ने बताया 27 अक्टूबर को दंगल का आयोजन किया जा रहा है। इस कुश्ती प्रतियोगिता में हिमाचल पंजाब और हरियाणा के पहलवानों के बीच जोर अजामाइश होगी। इस कुश्ती प्रतियोगिता का गांव ब आस पास के लोगों बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने ने बताया पहलवानों की दंगल में 1:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक ही एंट्री की जाएगी 3:00 बजे के बाद आने वाले पहलबानो को कोई भी कुश्ती नहीं दी जाएगी। इस मौके पर उन्होंने पंजाब और देश भर के कुश्ती प्रेमियों सहित सभी स्थानीय निवासियों से इस कुश्ती में ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लेने की अपील की है। उन्होंने बताया फाइनल मुकाबले में दोनों पहलवानों को 21000 रुपए की राशि दी जाएगी।