डाडासीबा : सड़क किनारे गाडियां न करें पार्क - राजेश द्विवेदी
डाडासीबा पुलिस ने अवैध पार्किंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने जा रही है। बता दें कि बस स्टॉप पर बसों को अनाधिकृत रूप से खडी़ करने के कारण यातायात के आगमन में बाधा उत्पन्न होती है तथा किसी अप्रिय घटना के होने का भी अंदेशा बना रहता है। बस स्टैंड के साथ स्कूल, कॉलेज व तहसील भवन है। जिसके चलते वही स्थानिय ग्रामीणों की भी इस समस्या को लेकर आ रही शिकायतो को देखते हुए डाडासीबा पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है। चौकी प्रभारी राजेश द्विवेदी ने यहां गाडी पार्क करने वाले सभी बस चालकों, परिचालकों को निर्देश दिया है कि यदि कोई भी बस चालक डाडा सीबा बस स्टॉपेज या पुल पर बस या वाहन को पार्क करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इन निर्देशों की कड़ाई से पालना करना सुनिश्चित किया जाये।
