डाडासीबा - सुभाषपुर बाजार मे गत रात सार्वजनिक शौचालय से सिटिंग सीट ही ले उडे चोर
ग्राम पंचायत त्यामल के वार्ड नंबर चार स्थित सुभाष पुर बाजार मे चोरी की एक अजीबो गरीब वारदात सामने आई है। यहाँ लुटेरे ने नगदी सोने चांदी के जेवरात नहीं बल्कि सुभाषपुर बाजार मे स्थानीय पँचायत प्रतिनिधियो द्बारा सरकारी पैसो से तमाम ग्रामीणो की सुविधा हेतु बन रहे नए सार्वजनिक शौचालय की सीटिगं सीट ही चोरी कर एक ओछी हरकत को अंजाम दिया है। जबकि गत रात हुई वारदात को लेकर पँचायत प्रधान त्यामल रंजना राणी ने पुलिस चौकी डाडासीबा मे आरोपी लुटेरे के खिलाफ फोन द्वारा सूचना देते हुए सख्त कारवाही की मांग उठाई है । पँचायत प्रधान रंजना राणी ने जानकारी देते हुए कहा कि यहां बाजार मे तमाम ग्रामीणो की सुविधा हेतु सार्वजनिक शोचालय का निर्माण कार्य चला हुआ है जिसमें दो सीटे सिटिग व दो सीटे स्टैंडिंग रखी जानी थी इन्होने कहा कि बीते कल अभी दो ही सीटिगं सीटे रखी थी और उनमे से गत रात को कोई लुटेरा एक सीट उखाड़ कर ही ले गया जो कि बडी़ हैरानी वाली बात है। प्रधान रंजना राणी का आरोप है कि अभी अन्य टॉयलेट सीटें आज यानी बुधवार को रखी जानी थी लेकिन इससे पहले ही किसी लुटेरे ने पहले ही एक सीट चोरी कर ली। पँचायत प्रधान रंजना राणी का आरोप है कि ऐसी चोरी की वारदात की घटना कोई नई नही है। इससे पहले भी उक्त लुटेरे यहां मौका देखकर लोगो के नलो की टुटियां तक चुरा चुके है। इस संबंध में चौकी प्रभारी राजेश द्विवेदी ने बताया फोन द्वारा सूचना मिली थी और मामले की छानबीन की जाएगी।
