डाडासीबा : जलशक्ति विभाग डाडासीबा बना शराब का अड्डा, दिनदिहाड़े कर्मचारियों को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा
जलशक्ति विभाग डाडासीबा परिसर में गुरुवार को दिन दिहाडे उस वक्त विभागीय कर्मचारियों व मौके पर मौजूद अन्य तमाम लोगो की शराब पार्टी का नशा किरकिरा हो गया जब अचानक मौके पर पहुंची पुलिस ने छापामारी कर तमाम सात लोगो को उठा कर डाडासीबा अस्पताल ले गई और वहां उनका मेडिकल करवाया गया। इस शराब पार्टी मे विभाग के अधिकारी भी बताये जा रहा है। खबर की पुष्टि करते हुए डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने बताया कि पुलिस को विगत कई दिनो से लगातार शिकायते आ रही थी कि डाडासीबा मे चल रहे जलशक्ति कार्यलय परिसर मे आए दिन शराब की पार्टिया चलती है। जिससे विभागीय अधिकारी कर्मचारी व स्थानिय क्षेत्र के कई ठेकेदार लोग आदि मिलकर यहां दिन दिहाड़े शराब पीते है। वहीं इसी शिकायत के अधार पर पुलिस ने गुरुवार को अचानक जलशक्ति कार्यलय परिसर मे छापामारी की तो इस दौरान वहां मौके पर विभागीय टीम सहित सात लोगो को पुलिस ने शराब पार्टी करते हुए रगे हाथो पकडा। डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने बताया कि उक्त तमाम लोगो का डाडासीबा अस्पताल मे मेडिकल करवा कर उसकी रिपोर्ट विभागीय प्रशासन को सौंपी जाएगी। हैरानी की बात तो यह है कि सरकारी कार्यलय मे ही सरकारी आदेशो की सरेआम धज्जियां उडाई जा रही है ।
क्या कहते हैं जलशक्ति विभाग एक्सन
इस सम्बन्ध में एक्सीएन संदीप चौधरी ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है परन्तु यदि किसी भी कर्मचारी की इसमें संलिप्तता पाई जाती है तो उनके खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
