डाडासीबा: कनोल मे दो व्यक्तियों ने युवक का रास्ता रोककर की मार पिट
( words)
पुलिस चोंकी डाडासीबा के अन्तर्गत पड़ते गांव कनोल मे गत रात गांव मलोट निवासी युवक का रास्ता रोककर दो व्यक्तियों द्वारा किए गये जानलेवा हमले कि रिपोर्ट पुलिस चौकी डाडासिबा मे दर्ज हुई है। मारपीट का शिकार हुआ गांव मलोट निवासी युवक ने कहा कि मैं अपनी गाडी मे गांव कनोल से निकल रहा था कि वहां गांव दोदरा के दो व्यक्तियों ने उसकी गाडी रोक कर जानलेवा हमला बोल दिया। खैर मारपीट का मामला क्या है उक्त व्यक्तियों ने युवक के साथ क्यो मारपीट की इस बात का खुलासा पुलिस जांच के बाद ही तय हो पाएगा । पुलिस चौकी डाडासीबा प्रभारी राजेश द्वेदी ने कहा कि पुलिस शिकायतकर्ता के बयान पर मामले की छानबीन कर रही है।
