डाडासीबा : दुकानदार से पकड़ी 12 बोतल देसी शराब
( words)
थाना देहरा की पुलिस चौकी डाडा सीबा के तहत ग्राम पंचायत अपर वलभाल मे किराने की दुकान की आड़ मे लालपरी का कारोबार करने वाले आरोपी से मंगलवार देर रात डाडासीबा पुलिस चौकी प्रभारी किशोर चंद ने 12 बोतल देसी शराब के साथ पकडा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात डाडा सीबा पुलिस टीम गश्त पर थी तो पुलिस ने शक के आधार पर दुकान की तलाशी ली तो उसके पास 12 बोतल देसी शराब बरामद हुई व पूछताछ के दौरान व्यक्ति कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। जिसके उपरांत डाडासीबा पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। वहीं डाडा सीबा चौकी प्रभारी किशोर चंद ने कहा कि नशा बेचने वालों पर पुलिस की कारवाही आगे भी जारी रहेगी।
