डाडासीबा : मुसलाधार बारिश से डाडासीबा मे बिजली का ट्रांसफॉर्मर हुआ धूआं, तीन घण्टे बती रही गुल
शनिवार दोपहर बाद मुसलाधार बारिश के चलते अचानक दौपहर करीब तीन बजे डाडा सीबा मे लगे बिजली ट्रास्फार्मर से धुआं निकलने के कारण करीब तीन घण्टे तक इलाके भर की बती गुल रही जिससे पूरा इलाका बिजली ना होने के कारण अंधेरे में डूब गया। ऊपर से भारी बारिश का मौसम और बिजली का ना होना दुकानदारों के लिए परेशानी का सबब बन गया। डाडा सीबा के दुकानदारों का कहना है कि थोड़ी सी बारिश होने के बाद ही इलाके की बिजली गुल हो जाती है। यह नई बात नहीं है, पिछले दो दिन पहले भी बारिश में दो घंटे बिजली गुल हो गई और आज शनिवार को तीन बजे के बाद बिजली बंद होने से दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। दुकानदारों, कृष्ण दत्त शर्मा, प्रवीन मैहता, रमेश कुमार, अजय सोनी, रितेश शर्मा, कुशल मेहरा, विजय सोनी, राजेंद्र फौजी, सूरज वर्मा, राजेंद्र सिंह गोगा व मोहित शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि थोड़ी सी बारिश होने से ही इलाके में बिजली गुल हो जाती है। विभाग को अपने इस कार्यप्रणाली को सुधारना चाहिए। उधर, इस संबंध में अधिशासी अभियंता कुलदीप सिंह राणा देहरा से बात की गई तो उन्होंने बताया आज दोपहर के बाद आसमानी बिजली गिरने से डाडा सीबा सब स्टेशन मे बड़े ट्रांसफॉर्मर में धुआं निकल गया। शीघ्र ही मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। शीघ्र ही बिजली बहाल की जाएगी।
