डाडा सीबा : असुविधा के लिए खेद है, आज हड़ताल है - एनएचएम कर्मचारी
( words)
खण्ड हेल्थ सोसायटी डाडासीबा के नेशनल हेलथ मिशन के कर्मचारी एक दिन की सांकेतिक हड़ताल पर है। ब्लॉक के प्रधान पंकज शर्मा तथा जनरल सेक्रेटी पल्लवी ने बताया कि सरकार को 5 जनवरी को सूचित कर दिया गया था की पूर्ण राज्यतव दिवस के मौके पर अगर सरकार इन कर्मचारियों के लिए किसी प्रकार की नीति या रेगुलर पे स्केल और रेगुलराइजेशन की घोषणा कर देती है तो और भी जोश के साथ काम किया जाएगा लेकिन सरकार के उदासीन रवाये के रहते हुए न 25 जनवरी को घोषण की गयी और न कैबिनेट की मीटिंग में चर्चा की गयी। उसको देखते हुए आज 2 तारीख को सांकेतिक हड़ताल की गयी हैं और आगामी रूपरेखा इसके बाद तय होगी की क्या किया जाएगा ।
