दगशाई पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने गीता आदर्श विद्यालय की प्रतियोगिता में लहराया परचम
( words)

13 अगस्त, 2025 को गीता आदर्श विद्यालय सोलन द्वारा आयोजित "श्लोक उच्चारण और श्लोक गायन प्रतियोगिता" में दगशाई पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने स्कूल का नाम रोशन किया है।
इस प्रतियोगिता में पूरे क्षेत्र के लगभग 30 स्कूलों ने भाग लिया था। दगशाई पब्लिक स्कूल की अविका गौर ने गीता श्लोक उच्चारण (भाषण) श्रेणी में पहला स्थान हासिल किया, और अपने स्पष्ट तथा प्रभावशाली प्रस्तुतिकरण से न्यायाधीशों को प्रभावित किया।
भार्गवी वर्मा को भी उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सराहा गया, और उन्हें गीता श्लोक गायन श्रेणी में प्रशंसा का पुरस्कार दिया गया। अपने छात्रों के असाधारण प्रदर्शन के कारण, दगशाई पब्लिक स्कूल को अपनी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए प्रतिष्ठित ओवरऑल ट्रॉफी से भी सम्मानित किया गया।
इस उपलब्धि पर, स्कूल के प्रिंसिपल सरदार तेजिंदरजीत सिंह ने कहा, "हमें अपने छात्रों पर बहुत गर्व है। यह जीत उनकी कड़ी मेहनत, लगन और समर्पण का परिणाम है। यह दिखाता है कि हमारे छात्र सिर्फ शिक्षा में ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और नैतिक मूल्यों में भी उत्कृष्टता प्राप्त कर रहे हैं। हम भविष्य में भी उन्हें ऐसे मंच प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।